विज्ञापन

दिल्ली में नेताओं का दल बदल राजनीतिक माहौल में बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं?

चुनौतियां कई हैं, पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हैं, चुनाव भी सिर पर है, ऐसे में वक्त ही बताएगा कि दिल्ली में किस पार्टी का दांव सही लगा.

दिल्ली में नेताओं का दल बदल राजनीतिक माहौल में बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं?
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल फरवरी 2025 तक है, यानी प्रदेश के अगले चुनाव में चार महीने से भी कम समय बचा है और इसकी झलक यहां की तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण में दिख भी रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होना और बीजेपी (BJP) के दो बार के विधायक रहे अनिल झा और कांग्रेस के पूर्व एमएलए सुमेश शौकीन का झाड़ू थामना, बता रहा है पार्टियां ये बताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती कि हवा का रुख उनकी तरफ है.

चुनाव से पहले जनता को रिझाने के लिए पार्टियां एक के बाद एक दांव चल रही है. इसमें आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. जमानत मिलने पर जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और जनता को ये संदेश देने की कोशिश की कि मुझे कुर्सी का मोह नहीं है और मैं बेगुनाह हूं. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इसे मास्टर स्ट्रोक बताया. हालांकि जनता तय करेगी कि वो क्या सोचती है.
Latest and Breaking News on NDTV

आम आदमी पार्टी ने महिला को मुख्यमंत्री बनाकर खेला दांव!

केजरीवाल ने अपनी जगह एक महिला को मुख्यमंत्री बनाया और इसके जरिए भी आधी आबादी के वोटबैंक को साधने की कोशिश की.  आम आदमी पार्टी ने अब कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद नया जाट कार्ड खेलते हुए सीएम आतिशी की कैबिनेट में रघुविंदर शौकीन को जगह दी है. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के पूर्व विधायकों को पार्टी में शामिल कर ये माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि जनता उनके साथ है और एक बार फिर से दिल्ली की गद्दी पर वो काबिज हो रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

इधर बीजेपी ने भी जवाबी दांव खेला और आप के बड़े नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को अपनी पार्टी में शामिल कर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया. गहलोत ने आम आदमी पार्टी पर केंद्र के साथ लगातार लड़ाई करने और उन मूल्यों से समझौता करने का आरोप लगाया जिनकी वजह से लोग पार्टी की पसंद करते थे. गहलोत आप के प्रमुख चेहरा थे.

सिर्फ कैलाश गहलोत ही नहीं इस साल बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कई विधायकों, पूर्व विधायकों और काउंसलरों को अपनी पार्टी में शामिल किया है. इससे पहले केजरीवाल सरकार के मंत्री रहे आप के वरिष्ठ नेता राजकुमार आनंद ने भी अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी आम आदमी पार्टी से अपने रास्ते अलग कर लिए. बीजेपी लगातार केजरीवाल पर घोटाला और नाकामी का आरोप लगाकर इस बार सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है.
Latest and Breaking News on NDTV

आप विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने थामा कांग्रेस का हाथ

वहीं कांग्रेस भी दूसरी पार्टी के नेताओं को अपने दल में शामिल कर रेस में बनी हुई है ये दिखाने की कोशिश कर रही है. सितंबर महीने में ही दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. उनका आरोप था कि आम आदमी पार्टी में एससी/एसटी/ओबीसी के लोगों को नजरअंदाज किया जाता है, इसलिए मैंने कांग्रेस का दामन थामा है.

Latest and Breaking News on NDTV

पार्टियों के दावों पर जनता की नजर

चुनाव से ऐन पहले नेताओं का दल बदल करना अब आम बात है, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में बड़े नेताओं का इस तरह पलायन करने को हल्के में नहीं लिया जा सकता. ये राजनीतिक माहौल में महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत हो सकते हैं. चुनौतियां कई हैं, पार्टियां जोर आजमाइश में लगी हैं, चुनाव भी सिर पर है, ऐसे में वक्त ही बताएगा कि किस पार्टी का दांव सही लगा और ऊंट किस करवट बैठेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com