विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

दलित लड़के की मौत : दो पुलिस कर्मियों पर हत्‍या का मामला दर्ज, हिरासत में लिए गए

दलित लड़के की मौत : दो पुलिस कर्मियों पर हत्‍या का मामला दर्ज, हिरासत में लिए गए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
सोनीपत: सोनीपत में 15 वर्षीय दलित युवक की हत्या के मामले में दो पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि युवक ने आत्महत्या की थी और उसकी पुलिस हिरासत में मौत नही हुई है जैसा कि उसके परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं।

सोनीपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि दोनों सहायक पुलिस उपनिरीक्षकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी दोनों पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ईश्वर सिंह ने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की थी, जिसके बाद मामले दर्ज किए गए। आयोग ने पुलिस उपायुक्त राजीव रत्न और पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग को भी अपने दिल्ली कार्यालय में 26 अक्तूबर को स्थिति रिपोर्ट के साथ तलब किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनीपत, दलित युवक, पुलिस हिरासत में मौत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, हत्‍या, Sonipat, Dalit Boy, Police Custody, Scheduled Caste And Scheduled Tribes Law, Murder, Haryana, Manohar Lal Khattar, मनोहर लाल खट्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com