विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2021

मध्य प्रदेश : दलितों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक मयस्सर नहीं, ग्रामीणों में रोष

ताजा मामला सामने आया है गुना जिले (Guna District) के बांसाहैड़ा खुर्द गांव में, जहां पर 45 वर्षीय रामकन्या बाई हरिजन का कल सुबह 10 बजे निधन हो गया था. हालांकि तेज बारिश के चलते मृतक का शव डेढ़ घंटे तक घर में ही रखा रहा.

मध्य प्रदेश : दलितों को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक मयस्सर नहीं, ग्रामीणों में रोष
श्मशान घाट में ना टीन शेड था और ना ही कोई चबूतरा बना था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुना:

भले ही हमारा देश आजादी की 75 वीं सालगिरह मना रहा है, लेकिन आज भी हमारे देश में कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर दलितों (Dalits) को मरने के बाद श्मशान घाट (Cremation Ground) तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है गुना जिले (Guna District) के बांसाहैड़ा खुर्द गांव में, जहां पर 45 वर्षीय रामकन्या बाई हरिजन का कल सुबह 10 बजे निधन हो गया था. हालांकि तेज बारिश के चलते मृतक का शव डेढ़ घंटे तक घर में ही रखा रहा. बारिश बंद ना होने के कारण परिवार और गांव वाले मिलकर कीचड़ के रास्ते से श्मशान घाट तक पहुंचे. 

श्मशान घाट में ना तो टीन शेड मौजूद था और ना ही वहां पर कोई चबूतरा बना हुआ था, जिस पर ग्रामीण अंतिम संस्कार कर सकें. ऐसे में ग्रामीणों ने गांव से दो टीन की चद्दर मंगवाई और 8 से 10 ग्रामीणों ने चिता से कुछ ऊंचाई पर लगाया गया, जिसके बाद चिता को तैयार कर अंतिम संस्कार किया गया.

VIDEO : कमर तक भरे पानी में अर्थी को कंधा देने के लिए मजबूर हुए लोग, MP में बाढ़ से बिगड़े हालात

ग्रामीणों ने बताया कि आज तक उनके ग्राम में श्मशान घाट नहीं है, जिसके चलते उन्हें हर बारिश में इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और प्रशासनिक तौर पर भी इसकी शिकायत कई बार की गई है, लेकिन आज तक कोई भी निर्माण कार्य श्मशान घाट को लेकर नहीं किया गया. गांव में सबसे ज्यादा दलित समुदाय के 1000 से अधिक परिवार निवास करते हैं, लेकिन यहां के लोग कहते हैं कि इस वर्ष बारिश में किसी का निधन ना हो.

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में पंचायत की तरफ से भी कोई मदद मुहैया नहीं कराई गई, जिसके चलते डीजल और टायरों से चिता को जलाया गया.

आज राजनेता और अधिकारी मंचों से बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरें सामने आने पर वह सभी दावे और योजनाएं खोखली नजर आती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com