विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

Covid-19 Updates : 5,000 से कम हुई डेली मामलों की संख्या, पिछले 24 घंटों में 4,362 नए केस दर्ज

Covid-19 Updates : भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 54,118 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.68% है. पिछले 24 घंटों में 9,620 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

Covid-19 Updates : 5,000 से कम हुई डेली मामलों की संख्या, पिछले 24 घंटों में 4,362 नए केस दर्ज
Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में गिरावट.
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.90 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 54,118 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.68% है. पिछले 24 घंटों में 9,620 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,98,095 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी 0.71% है. विकली पॉजिटिविटी 0.73% है. अब तक 77.34 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 6,12,926 कोरोना टेस्टिंग हुई है. 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,479 हो गयी. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए.मृतकों की संख्या 11,877 पर बनी हुई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,63,423 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 3,392 पर बनी हुई है. 

Omicron की लहर तो Corona के Delta Virus से भी 'ज़्यादा घातक' निकली!

मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 46 मामले आए, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं.  इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,56,918 हो गई, जबकि लगातार नौ दिन तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 16,692 पर स्थिर है .  नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई वहीं, संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें-

मुंबई में सिर्फ़ 3,039 गर्भवती महिलाओं ने ही लगवाई कोविड वैक्सीन की दोनों डोज

UP Election 2022 Phase 7 Live Updates: यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी, वाराणसी और आजमगढ़ पर टिकीं सबकी निगाहें

UP Assembly Elections : सातवें एवं अंतिम चरण के तहत आज वाराणसी समेत 9 जिलों की 54 सीट पर मतदान, जानिए 10 बड़ी बातें

ये भी देखें-उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान जारी, 54 सीटों पर हो रही है वोटिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com