UP Election 2022 Phase 7 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सोमवार को 55% से अधिक मतदान हुआ है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, चकिया (चंदौली), रॉबर्ट्सगंज और दुधी (सोनभद्र) सीटों पर यह शाम 4 बजे समाप्त हो गया जबकि बाकी क्षेत्रों में यह शाम 6 बजे तक जारी रहा. चुनाव आयोग के Voter Turnout APP के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा, एक अधिकारी के अनुसार, वोटिंग का अंतिम आंकड़ा मंगलवार को उपलब्ध होगा. सातवें चरण में आज आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. शाम 5 बजेे तक 54.18% वोटिंग हुई थी. वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है. यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी. प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हुई. 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था. यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे.
इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.
Here are the LIVE Updates on Uttar Pradesh Election 2022 7th Phase Voting:
चुनाव आयोग के Voter Turnout APP के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा, एक अधिकारी के अनुसार, वोटिंग का अंतिम आंकड़ा मंगलवार को उपलब्ध होगा.
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. शिवपाल की पार्टी, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ रही है.
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. सातवें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हो चुकी थी. परिणाम 10 मार्च को आएंगे.
54.18% voters turnout recorded till 5 pm in the seventh and final phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/8m4bXl3auD
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के तहत दोपहर जीत बजे तक आजमगढ़ जिले में 45.25, भदौही जिले में 47.50, चंदौली जिले में 50.75 गाजीपुर जिले में 45.56, जौनपुर जिले में 47.18, मऊ जिले में 46.86, मिर्जापुर जिले में 44.66, सोनभद्र जिले में 49.82 और वाराणसी जिले में 43.90 फीसदी वोट डाले गए थे.
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. आखिरी चरण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46.40% वोटिंग हो चुकी थी. मतगणना 10 मार्च को होगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. अंतिम चरण के लिए आजमगढ़ में भी अलग-अलग बूथों पर वोटिंग जारी है. आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2019 के आम चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट जीती थी. भाजपा ने आजमगढ़ विधानसभा सीट से सपा के दुर्गा प्रसाद यादव के खिलाफ अखिलेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें!
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2022
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। pic.twitter.com/VCFWWc1y81
हम फिर से 5 साल एक ऐसी सरकार देंगे जो रोज़गार, विकास, समस्या का समाधान और उत्तर प्रदेश के अंदर कारोबार को बढ़ाने का कार्य करेगी: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/bXqjbmc7J7
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
जनता ने सोच समझ के वोट दिया होगा। जनता सही निर्णय लेगी। चुनाव के नतीजे आने दीजिए फिर देखते हैं क्या परिस्थितियां बनती हैं... मैं उ.प्र. में व्यस्त रही हूं मैंने राजस्थान का बजट नहीं देखा, आप इस बारे में गहलोत जी से पूछिए: जयपुर हवाईअड्डे पहुंचने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी pic.twitter.com/iNuXk58upb
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
वाराणसी में मतदान जारी है. इस बीच, यहां स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ पर यूक्रेन से 2 दिन पहले लौटी छात्रा ने अपने परिवार के साथ आकर मतों का प्रयोग किया. यूक्रेन संकट पर बात करते हुए छात्रा ने बताया कि तकरीबन 150 बच्चे 10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ट्रेन के सहारे पोलैंड पहुंचे. छात्रा चाहती है कि देश में ही ऐसी व्यवस्था हो ताकि बच्चों को यूक्रेन या अन्य देश जाने की जरूरत ही न पड़े.
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 21.55% मतदान हुआ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/FpIm6N6a31
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे। पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया। वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव pic.twitter.com/bCT41XZKlv
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे। पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे: कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर pic.twitter.com/dRQB7bLGAH
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की। विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था। ये जांच का विषय है। ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा: उ.प्र. सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, वाराणसी pic.twitter.com/IGtIMEk0gA
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी। इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है। हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है: SP प्रत्याशी और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी pic.twitter.com/SmkoCK5Bck
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है। मतदाताओं में उत्साह है। खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/XRX8B2Kj8F
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
उन्होंने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/AXABuSsZc9
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/iU5Kayntp4
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
I have voted keeping in mind the issues of inflation, unemployment, corruption, law & order situation in the state: BSP MP Afzal Ansari at Mohammadabad, Ghazipur district#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/JKFRjNeJkq
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
जमानियां पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने दावा किया है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं. मैंने अपनी सीट पर प्रचार नहीं किया, जनता चुनाव लड़ रही है. हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी के लोग शराब और मुर्गा बांट रहे हैं . हम ये चुनाव जीत रहे हैं. लखनऊ में अधिकारियों ने अखिलेश जी का बंगला साफ़ करना शुरू कर दिया है.
वाराणसी में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है. कुछ बूथों पर मतदान को लेकर थोड़ी सी देरी हुई. उसकी नाराजगी भी लोगों में दिखी.
UP minister Ravindra Jaiswal casts his vote at Government Girls Inter College, Maldahiya in Varanasi
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
Voting was delayed by around 40 mins at booth no 311 after the main power switch connected to the EVM remained off due to negligence by the polling officer here, he says. pic.twitter.com/RSTU5owbHO
Voting underway at National Inter College in South Varanasi area in the seventh phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/i8j1mgQKI0
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
Polling underway in Mau in the last phase of #UttarPradeshElections2022
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
613 candidates across 54 Assembly seats in 9 districts are in fray pic.twitter.com/j9KlhVA6Ts
Polling begins in 54 constituencies for last phase of UP elections
- ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/nVPaaHMIx9#UPElection2022 pic.twitter.com/EeCVQcOKBN
#UttarPradeshElections2022 | Voting begins in Azamgarh, for the 7th & last phase of the state Assembly elections.
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
Visuals from polling booth number 231, Uchh Prathmik Vidyalaya in Narauli pic.twitter.com/wBVUiEik98
चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.
जनवरी में प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और सात मार्च को अंतिम एवं सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.
Varanasi, UP | Mock polling begins for the final phase of #UttarPradeshElections.
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
Visuals from polling booth number 97 of Nivedita Shiksha Sadan Balika Inter College pic.twitter.com/ThR5zf3wsH
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज होने जा रहा है. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.