विज्ञापन
3 years ago
लखनऊ:

UP Election 2022 Phase 7 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में सोमवार को 55% से अधिक मतदान हुआ है. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई, चकिया  (चंदौली), रॉबर्ट्सगंज और  दुधी (सोनभद्र) सीटों पर यह शाम 4 बजे समाप्‍त हो गया जबकि बाकी क्षेत्रों में यह शाम 6 बजे तक जारी रहा. चुनाव आयोग के Voter Turnout APP के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा, एक अधिकारी के अनुसार, वोटिंग का अंतिम आंकड़ा मंगलवार को उपलब्‍ध होगा.  सातवें चरण में आज आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. शाम 5 बजेे तक  54.18% वोटिंग हुई थी. वोटिंग पूरी होने के साथ ही अब सबकी नजर 10 मार्च को आने वाले परिणामों पर लगी हुई है. यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में मतगणना 10 मार्च को होगी. प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हुई. 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था. यहां पर पीएम मोदी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे. 

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.

Here are the LIVE Updates on Uttar Pradesh Election 2022 7th Phase Voting:

वर्ष 2017 की तुलना में सातवें चरण में 4.5 फीसदी कम वोटिंग
यूपी में वर्ष 2017 की तुलना में 2022 में सातवें चरण में 4.5 फीसदी कम वोटिंग हुई है. यूपी में सातवें चरण की वोटिंग में 55.1% वोट पड़े जबकि वर्ष 2017 में यूपी में सातवें चरण में  59.7% वोट डाले गए थे. 
यूपी चुनाव : सातवें चरण में 55.13% वोटिंग
चुनाव आयोग के Voter Turnout APP के अनुसार, मतदान का प्रतिशत 55.13% रहा, एक अधिकारी के अनुसार, वोटिंग का अंतिम आंकड़ा मंगलवार को उपलब्‍ध होगा.  
शिवपाल यादव ने मतदाताओं को दिया धन्‍यवाद
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने सभी मतदाताओं को धन्‍यवाद दिया है. शिवपाल की पार्टी, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ कर चुनाव लड़ रही है.
शाम पांच बजे तक 54.18% वोटिंग
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. सातवें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18% वोटिंग हो चुकी थी. परिणाम 10 मार्च को आएंगे.

तीन बजे तक चंदौली जिले में सबसे ज्‍यादा वोटिंग
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के तहत दोपहर जीत बजे तक आजमगढ़ जिले में 45.25, भदौही जिले में 47.50, चंदौली जिले में 50.75 गाजीपुर जिले में 45.56, जौनपुर जिले में 47.18, मऊ जिले में 46.86, मिर्जापुर जिले में 44.66, सोनभद्र जिले में 49.82 और वाराणसी जिले में 43.90  फीसदी वोट डाले गए थे. 
UP Polls 2022 : दोपहर 3 बजे तक 46.40% वोटिंग
यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी है. आखिरी चरण के चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46.40% वोटिंग हो चुकी थी. मतगणना 10 मार्च को होगी.
सपा के गढ़ आजमगढ़ में क्या BJP बढ़ा पाएगी अपनी सीटें?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है. अंतिम चरण के लिए आजमगढ़ में भी अलग-अलग बूथों पर वोटिंग जारी है. आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2019 के आम चुनाव में आजमगढ़ लोकसभा सीट जीती थी. भाजपा ने आजमगढ़ विधानसभा सीट से सपा के दुर्गा प्रसाद यादव के खिलाफ अखिलेश मिश्रा को मैदान में उतारा है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.  
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा : अखिलेश यादव
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे बोले
जनता ने सोच समझ के वोट दिया होगा : प्रियंका गांधी
यूक्रेन से लौटी छात्रा मतदान करने पहुंची
वाराणसी में मतदान जारी है. इस बीच, यहां स्थित नगर निगम पोलिंग बूथ पर यूक्रेन से 2 दिन पहले लौटी छात्रा ने अपने परिवार के साथ आकर मतों का प्रयोग किया. यूक्रेन संकट पर बात करते हुए छात्रा ने बताया कि तकरीबन 150 बच्चे 10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ट्रेन के सहारे पोलैंड पहुंचे. छात्रा चाहती है कि देश में ही ऐसी व्यवस्था हो ताकि बच्चों को यूक्रेन या अन्य देश जाने की जरूरत ही न पड़े. 
सपा की सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे : अखिलेश यादव
बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे : ओम प्रकाश राजभर
.प्र. सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल बोले
SP प्रत्याशी और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी बोले
अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ
मिर्जापुर में मतदान जारी
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने डाला वोट
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में बसपा सांसद अफजल अंसारी बोले
विधानसभा चुनाव के 7वें चरण में इतने उम्मीदवार करोड़पति हैं
प्रदेश में कानून व्यवस्था और विकास को लेकर जनता बीजेपी को दे रही वोट : बीजेपी नेता
बनारस में मतदान सुबह से ही शुरू हो गया. मतदान करने पहुंचे उत्तर प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी सुनील ओझा ने बातचीत में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और विकास को लेकर जनता बीजेपी को वोट दे रही है. बनारस की सीटों पर लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोई लड़ाई नहीं है. 
आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित 03 गिरफ्तार
जमानियां पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 
अपराधी जेलों में बंद हैं या सहम कर दुबक गए हैं : सीएम योगी
दो करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के जीत-हार का फैसला
हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं : ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने दावा किया है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं. मैंने अपनी सीट पर प्रचार नहीं किया, जनता चुनाव लड़ रही है. हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी के लोग शराब और मुर्गा बांट रहे हैं . हम ये चुनाव जीत रहे हैं. लखनऊ में अधिकारियों ने अखिलेश जी का बंगला साफ़ करना शुरू कर दिया है. 
प्रत्याशी, जिनके खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक केस
54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
वाराणसी में सुबह से ही मतदान शुरू
वाराणसी में सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है. कुछ बूथों पर मतदान को लेकर थोड़ी सी देरी हुई. उसकी नाराजगी भी लोगों में दिखी.
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने डाला वोट
दक्षिण वाराणसी क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान जारी
613 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
यूपी चुनाव के आखिरी चरण के लिए 54 सीटों पर मतदान जारी
2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं
इन क्षेत्रों में 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं. वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं. मायावती ने भी 6 सीटें जीती थीं. 
सातवें चरण का मतदान शुरू
कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं.
10 मार्च को मतगणना होगी
जनवरी में प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्‍य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और सात मार्च को अंतिम एवं सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी.
अंतिम चरण के लिए मॉक पोलिंग शुरू
54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान आज होने जा रहा है. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com