COVID-19 अपडेट : 24 घंटे में भारत में 7584 नए मामले, दो हफ्ते में आठ गुना बढ़ गए सक्रिय मरीज

पिछले 24 घंटों में 3,791 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके साथ ही देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,44,092 पहुंच गई है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.70% बनीं हुई हुई है.

COVID-19 अपडेट : 24 घंटे में भारत में  7584 नए मामले, दो हफ्ते में आठ गुना बढ़ गए सक्रिय मरीज

coronavirus update: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में 7,584 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही वर्तमान में सक्रिया मरीजों की संख्या 36,267 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो हफ्ते में सक्रिय मरीज की संख्या आठ गुना बढ़ी है. वहीं पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 24 लोगों की मौत हुई है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.26% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.50% दर्ज की गई है.

24 घंटों में 3,791 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके साथ ही देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,26,44,092 पहुंच गई है. रिकवरी दर वर्तमान में 98.70% बनीं हुई है.देश में अब तक कोरोना के कुल 85.41 करोड़ परीक्षण  किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 3,35,050 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

दिल्ली में कोविड-19 के 622 नए मामले हुए दर्ज

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हुई है. जबकि संक्रमण दर 3.17 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 19,10,613 जबकि मृतकों की तादाद 26,216 हो गई है. विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कुल 19,619 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.

ये भी पढ़ें-  लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ही सलमान खान को भेजी थी धमकी भरी चिट्ठी, यह था मकसद

महाराष्ट्र में 2,813 नए मामले आए

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,813 नए मामले आए, जो पिछले करीब चार महीने में एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,571 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में से अकेले मुंबई में 1,702 से आए हैं और राज्य में दर्ज एकमात्र मौत भी महानगर में ही हुई है.

विभाग ने बताया कि 15 फरवरी को आए 2,831 मामलों के बाद एक दिन में महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को दर्ज की गई. गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,701 नए मामले आए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: राज्यसभा चुनाव : अनिल देशमुख और नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत, नहीं दे पाएंगे वोट