कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. जो कि कल के मुकाबले 5.7 फीसदी कम हैं. सरकार की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 810 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,191 रह गए हैं.
अब तक देश में कोरोना के कुल 43,039, 972 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का महज 0.03 फीसदी ही बचे हैं. ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर के 4,25,07,038 हो गई है. रिकवरी रेट 98.76 फीसदी चल रही है. 83.11 करोड़ कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 3,67,213 परीक्षण किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,66,660 वैक्सीनेशन लगाई गई है. कुल 1,86,30,62,546 वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जा चुकी है.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.39 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 40 दिनों के बाद ये सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DDMA की बैठक बुलाई गई है. जो कि 20 अप्रैल को होनी है.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को कहा था कि दिल्ली के ओवरऑल कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. ये पता लगना बाकी है कि ये पुराना ही वेरियंट है या नया. ये जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा. किसी भी स्कूल में एक भी केस आता है तो हम इस पर नजर रखते हैं.
पेट्रोल-डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार से लगाई दाम कम करने गुहार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं