विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 4,194 नए COVID-19 केस, कल से मामूली बढ़ोतरी

कोरोनावायरस अपडेट : वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 255 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,79,72,00,515 वैक्सीनेशन हो चुका है. 

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 4,194 नए COVID-19 केस, कल से मामूली बढ़ोतरी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,194 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 255 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.72 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 42,219 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.70% है. पिछले 24 घंटों में 6,208 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,26,328 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.52% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.55% है. अब तक कुल 77.68 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 8,12,365 कोरोना टेस्टिंग हुई है. मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी. कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. कल गुरुवार सुबह को पिछले 24 घंटे में 4,184 मामले दर्ज हुए थे. 

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 212 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक यह जानकारी दी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर अब भी 0.56 प्रतिशत पर बरकरार है.  केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,426 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,17,950 हो गई है. 

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.  देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे. 

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में सामने आये कोविड-19 के 782 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 366 नए मामले सामने आए, 17 रोगियों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के 13,166 नए मामले, कल के मुकाबले 7 फीसदी कम

ये भी देखें-कोरोना के बाद से नहीं उबर पाए बाजार, दुकानदार बोले- पहले की अपेक्षा काफी घट गया व्‍यापार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: