देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,897 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल के मुकाबले 26.6 फीसदी ज्यादा है. देश में वर्तमान में एक्टिव केस 19,494 हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 190.67 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,986 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,66,935 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 54 लोगों की मौतें हुई हैं. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.61% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.74% है.बता दें कि बुधवार को देश में 2,288 नए COVID-19 केस सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 4,72,190 कोरोना टेस्टिंग हुई है. इसके साथ ही कुल कोरोना टेस्टिंग 84.19 करोड़ पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,09,250 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि इस दौरान संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 11,894 बनी हुई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड- 19 के मामलों की संख्या 1,63,612 है, जबकि मृतक संख्या 3,407 है.
ये भी पढ़ें-
- श्रीलंकाई पीएम महिंदा राजपक्षे और उनके परिवार के भारत भागने की खबरें फर्जी : भारतीय उच्चायोग
- आंध्र में तूफान असानी को लेकर रेड अलर्ट, तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी
- कांग्रेस में शर्तों के साथ लौटेगा वन फैमिली-वन टिकट का फार्मूला : सूत्र
ये भी देखें- श्रीलंका में आर्थिक बदहाली के बीच हिंसा से हालात बहुत खराब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं