विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2022

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 18,819 नए मामले, एक्टिव केस एक लाख के पार

कोरोनावायरस अपडेट: देश में एक्टिव केस एक लाख के पार पहुंच गए हैं. इस समय 104,555 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 18,819 नए मामले, एक्टिव केस एक लाख के पार
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल के साथ पिछले 24 घंटे में 18,819 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में एक्टिव केस एक लाख के पार पहुंच गए हैं. इस समय 104,555 लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से देश में अब तक कुल 525,116 मौतें हो चुकी हैं. वहीं  42,822,493 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. पिछले 24 घंटे में सही होने वाला का आंकड़ा 13, 827 रहा है.  सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14,17,217 कोरोना वैक्सीन दी गई है. अब देश में 1,97,61,91,554 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को चेतावनी दी है कि सीओवीआईडी ​​-19 महामारी बदल रही है, लेकिन ये खत्म नहीं हुई है. साथ ही कहा कि 110 देशों में मामले बढ़ रहे हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक, Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि "ये महामारी बदल रही है लेकिन खत्म नहीं हुई है. #COVID19 वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है, क्योंकि रिपोर्टिंग और जीनोमिक अनुक्रम घट रहे हैं. जिसका अर्थ है कि ओमाइक्रोन को ट्रैक करना और भविष्य के उभरते वेरिएंट का विश्लेषण करना कठिन होता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- साथी विधायकों से मिलेंगे शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे, गवर्नर से भी कर सकते हैं मुलाकात : सूत्र

उन्होंने आगे कहा, "कोविड19, BA.4 और BA.5 के मामले 110 देशों में बढ़ रहे हैं, जिससे कुल वैश्विक मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सीओवीआईडी ​​-19 और अन्य वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर मीडिया को जानकारी देते हुए, Ghebreyesus ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपनी आबादी का कम से कम 70 प्रतिशत टीकाकरण करने का आह्वान किया था. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 18 महीनों में वैश्विक स्तर पर 12 अरब से अधिक टीकों का वितरण किया गया है.

VIDEO: शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी उदयपुर की घटना पर कहा, 'यह कायरता और गैर-इस्लामिक है'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com