
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते चौथे चरण का लॉकडाउन जारी है और इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गृह राज्यों में जा रहे हैं. प्रवासियों के पलायन और उनके कोरोना वायरस के टेस्ट के आंकड़ों को देखने पर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली से अपने गृह राज्यों में पहुंचे कोरोना वायरस संक्रमित प्रवासियों का प्रतिशत सबसे अधिक है.
देश में 3 मई के बाद से प्रवासियों के टेस्टिंग के आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली से अलग-अलग राज्यों में लौटे प्रवासियों में से 16 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों में से 9 प्रतिशत पॉजिटिव मिले हैं.
दिल्ली से लौटे 1592 प्रवासियों में से 249 संक्रमित मिले जो कि इन प्रवासियों का 16 प्रतिशत हैं. इनमें से 1343 प्रवासी निगेटिव मिले. महाराष्ट्र से लौटे 2161 प्रवासियों में से 187(9%), पश्चिम बंगाल से लौटे 451 में से 38(8%), गुजरात से लौटे 2732 में से 158(6%), हरियाणा से लौटे 806 में से 43(5%) प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले. चंडीगढ़ से लौटे 81 प्रवासियों में से 4 (5%), तमिलनाडु से लौटे 143 प्रवासियों में 7(5%), राजस्थान से लौटे 744 में से 25 (3%), कर्नाटक से लौटे 344 में से 14 (4%) प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए.
झारखंड से लौटे 182 प्रवासियों में से 5 (3%) कोरोना पॉजिटिव मिले. मध्यप्रदेश से लौटे 186 में से 5 (3%), उत्तर प्रदेश से लौटे 1062 में से 28 (3%), तेलंगाना से लौटे 665 में से 13 (2%), छत्तीसगढ़ से लौटे 124 में से 2 (2%), केरल से लौटे 321 में से 3 (1%), पंजाब से लौटे 574 में से 5 (1%), आंध्रप्रदेश से लौटे 247 प्रवासियों में से 2 (1%) लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले.
अलग-अलग राज्यों से देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचे कुल 13469 प्रवासियों में से 788 (6 प्रतिशत) लोग संक्रमित मिले. इनमें से 12887 लोग निगेटिव पाए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं