विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार कहर बरपा रहा है. शनिवार को एक बार फिर 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा शुक्रवार को सामने आए मामलों की तुलना में कुछ कम जरूर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,078 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इस दौरान, 4187 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. यह एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. 

देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,18,92,676 हो गए हैं.

कोरोना के नए मामलों में उछाल की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है. देश में कुल 37,23,446 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन यानी पिछले 24 घंटे में 3,18,609 लोग महामारी से ठीक हुए हैं जबकि अब तक 1,79,30,960 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. COVID-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार बच्चों के इलाज के लिए ढांचा तैयार करने के वास्ते बाल कार्यबल गठित कर रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 15 फरवरी से शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान 1.30 लाख बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):

रिकॉर्ड 718 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर रवाना हुईं ऑक्सीजन एक्सप्रेस, यूपी-हरियाणा को मिलेगी सबसे बड़ी खेप
विभिन्न राज्यों के लिए शनिवार को रिकॉर्ड 718 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना हुई हैं. यह अब तक किसी भी दिन ट्रेनों के जरिये पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन की सबसे बड़ी खेप है. इसमें में करीब 31 फीसदी यानी 222 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अकेले यूपी (Uttar Pradesh) पहुंचने वाली है. 
ऑक्सीजन के बंटवारे पर सिफारिश देगी टास्कफोर्स, सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टीम
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टास्क फोर्स गठित की है जो कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई का आकलन और सिफारिश करेगी. टास्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे. दिल्ली, कर्नाटक समेत कई राज्य केंद्र से कम ऑक्सीजन मिलने की शिकायत कर चुके हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस से 332 लोगों ने गंवाई जान
दिल्ली में संक्रमण दर तीन हफ्ते में सबसे कम घटकर 23.34 फीसदी रही. 17 अप्रैल को यहां 24.56 फीसदी संक्रमण दर आंकी गई थी. बीते 24 घण्टे में कोरोना के 17,364 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 332 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
DRDO की कोरोनारोधी दवा के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) द्वारा विकसित कोरोना रोधी दवा को मरीजों के लिए आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. यह दवा एक पाउडर की तरह सैशे में आती है, जिसे आसानी से पानी में घोलकर लिया जा सकेगा. शोध के दौरान बड़ी संख्या में ये दवा लेने वाले शख्स आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR tests) में निगेटिव पाए गए. 

COVID-19: अस्पताल में दाखिले के लिए COVID पॉजिटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं
कोरोना के मरीजों को अस्पताल में दाखिले को लेकर नेशनल पॉलिसी में बदलाव किया गया है. अब तक एडमिट होने के लिए कोविड पॉजिटीव रिपोर्ट अनिवार्य़ होती थी. नए बदलाव के तहत अब रिपोर्ट की जरुरत नहीं होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है. जिसके अनुसार 3 दिनों के भीतर नई नीति को अमल में लाएं. (एनडीटीवी संवाददाता)
कैदियों को जेल से पैरोल पर रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट आदेश
देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की वजह से जेलों में बंद कैदी भी संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच, महामारी के कारण कैदियों को रिहा करने पर सुप्रीम कोर्ट ने विस्तृत आदेश जारी किया. कोर्ट ने कहा कि जेल के कैदियों के बीच COVID -19 का तेजी से प्रसार गंभीर चिंता का विषय है. राज्य सरकार महामारी के दौरान जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर रिहा करे. प्रत्येक राज्य में गठित कमेटी यह निर्धारित करे कि किस अपराध के मानदंड पर कैदियों को छोड़ा जा सकता है. (एनडीटीवी संवाददाता)
कोरोनावायरस अपडेट्स: कर्नाटक में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
कर्नाटक में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान कई पाबंदियां लागू रहेंगी. हालांकि, जरूरी सेवाओं को अनुमति दी गई है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 48,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 

COVID-19 India: अरविंद केजरीवाल ने उठाया कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीकाकरण का अभियान जोर शोर से चल रहा है. युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह है. दिल्ली में रोजाना एक लाख वैक्सीन डोज लग रही हैं. हमारे यहां वैक्सीन की बहुत कमी है. अगर हमको पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिल जाए तो हम 3 महीने में पूरे दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

COVID-19: न्यूजीलैंड के सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई में होगा उपचार
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं और अन्य खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ के साथ चार्टर्ड उड़ान से लौट नहीं सकेंगे. वह अहमदाबाद में पृथकवास में रहेंगे और फिर चेन्नई में निजी अस्पताल में उपचार करायेंगे. सीफर्ट का रवानगी से पहले दोनों आरटीपीसीआर पॉजिटिव आया है. (भाषा)

Coronavirus Updates: अंडमान में संक्रमण के 56 नए मामले आए सामने
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 56 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,311 हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश में अभी 209 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों की कुल संख्या 72 है. (भाषा)

कोरोनावायरस अपडेट्स: मई में अब तक करीब 30 हजार मौतें
कोरोनावायरस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यह रफ्तार पिछले दो महीने में तेजी से बढ़ी है. अकेले मई महीने में सिर्फ 8 दिन में 31 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी उसी रफ्तार से बढ़ रहा है. मई में अब तक करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई है. (एनडीटीवी)
Coronavirus Updates: औरंगाबाद में संक्रमण के 988 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 988 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,30,836 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 26 और मरीजों की मौत हो जाने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,709 हो गई. उन्होंने बताया कि संक्रमण के ये मामले और मौत की यह संख्या शुक्रवार को सामने आई. (भाषा)

COVID-19: एक्टिव केस की संख्या 37 लाख पार
कोरोना के नए मामलों में उछाल की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ी है. देश में कुल 37,23,446 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन यानी पिछले 24 घंटे में 3,18,609 लोग महामारी से ठीक हुए हैं जबकि अब तक 1,79,30,960 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में रिकॉर्ड 4187 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,078 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इस दौरान, 4187 लोग वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. यह एक दिन में कोरोना से होने वाली मौतों का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus India Updates: सिक्किम में कोविड-19 के 268 नए मामले, 2 की मौत
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 268 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,451 हो गई. संक्रमित लोगों में से दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 160 हो गई है. राज्य में अभी 2,398 लोगों का उपचार चल रहा है और 6,688 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. (भाषा)

COVID 19: नगालैंड सरकार कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने के लिए खर्च में करेगी कटौती
नगालैंड सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके नि:शुल्क लगाने और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए अपने विभागों के गैर-विकास खर्च में 20 प्रतिशत तक की कटौती करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा और कार्यालय खर्च से लेकर मोटर वाहन और रखरखाव तक गैर-विकास खर्च में कटौती करके करीब 47.68 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. (भाषा)
Covid-19 LIVE Updates: बिहार में कोविड-19 से 62 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोविड-19 से 62 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,139 हो गई, जबकि संक्रमण के 13,466 नए मामले आने से राज्य में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 5.67 लाख तक पहुंच गए. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.15 लाख है.
Coronavirus LIVE Updates: प्रयागराज में कोरोना के 456 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रयागराज में 456 व्यक्तियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं 8 व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हो गई. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि शुक्रवार को कुल 9,333 नमूने लिए गए, जिसमें से 456 नमूने कोरोना से संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि 1,118 व्यक्तियों ने घर में पृथक वास पूरा किया. वहीं विभिन्न अस्पतालों से 64 मरीजों को छुट्टी दी गई.
Coronavirus LIVE: झारखंड में कोरोना से 133 और लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण से 133 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,479 हो गई है. राज्य में कोविड के 6,974 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2,70,089 हो गई है.
Coronavirus Latest News LIVE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 13,628 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के 13,628 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,30,117 हो गई है. राज्य में 414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 12,625 लोगों ने पृथकवास की अवधि पूरी की है. प्रदेश में 208 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 10,158 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com