देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. आज फिर कोविड-19 के नए मामले 40 हजार के पार आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि इस दौरान 585 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42,295 मरीज ठीक हुए हैं. पूरे देश में कुल 3,13,02,345 लोग करोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी अभी तक की सबसे ज्यादा 97.46 प्रतिशत पर है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,85,227 रह गई है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. इससे एक्टिव केस में कमी आई है.
पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 57,31,574 डोज लगी है. अब तक के कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,95,82,956 खुराक हो चुका है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.04 फीसद है. पिछले 18 दिनों से यह 3 प्रतिशत के नीचे है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. यह 2.13 प्रतिशत है.
Here are the LIVE Updates Of India Coronavirus in Hindi:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 55.01 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.82 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (एनडीटीवी संवाददाता)
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 55.01 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.82 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2021
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 700 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 15,35,699 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18,258 पर पहुंच गयी है. राज्य में 10,163 मरीज उपचारधीन हैं. बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 746 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं और राज्य ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 15,07,278 हो गयी है. अब तक 1,62,09,825 नमूनों की जांच की जा चुकी है.