विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए COVID-19 केस दर्ज

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42,295 मरीज ठीक हुए हैं. पूरे देश में कुल 3,13,02,345 लोग करोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी अभी तक की सबसे ज्यादा 97.46%  पर है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  57,31,574 डोज लगी है. अब तक कुल वैक्सीनेशन  52,95,82,956 हो चुका है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए COVID-19 केस दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार आए हैं...

देश में कोरोना के मामले आज फिर 40 हजार के पार आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 40,120 नए मामले दर्ज हुए हैं और 585 लोगों की मौत हुई है. इससे  भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,85,227 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42,295 मरीज ठीक हुए हैं. पूरे देश में कुल 3,13,02,345 लोग करोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी अभी तक की सबसे ज्यादा 97.46%  पर है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की  57,31,574 डोज लगी है. अब तक कुल वैक्सीनेशन  52,95,82,956 हो चुका है.डेली पोजिटिविटी रेट 2.04% है. पिछले 19 दिनों से यह 3 प्रतिशत से नीचे है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. यह 2.13% है.

मुंबई में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत

बता दें कि मुंबई में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत हुई है. मृतक 63 वर्षीय महिला हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी. 21 जुलाई को वह टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और 27 जुलाई को उनका निधन हो गया. महिला को डायबिटीज समेत कई परेशानियां थीं. वह मुंबई के सात रोगियों में से एक थीं, जो हाल ही में डेल्टा प्लस वेरिएंट से ग्रस्त पाए गए थे.  उनके 2 करीबी संपर्कों में भी डेल्टा प्लस की पहचान की गई है. असप्ताल में वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थीं और उन्हें स्टेरॉयड और रेमडेसिविर दिया गया था. मृतक महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी.
केरल में कोरोना के मामले 21 हजार के पार

गौरतलब है कि केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,445 नए  मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36,31,638 हो गयी है. राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 160 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 18,280 हो गई.

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 700 नए मामले सामने आए
प. बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 700 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 15,35,699 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 18,258 पर पहुंच गई. राज्य में 10,163 मरीज उपचारधीन हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 746 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 15,07,278 हो गई है. अब तक 1,62,09,825 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com