विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2022

दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में मेले के दौरान युवकों के दीवार फांदकर घुसने पर विवाद

कॉलेज के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे, प्रशासन ने इस मामले में अपनी सफाई दी और कहा कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई

दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में मेले के दौरान युवकों के दीवार फांदकर घुसने पर विवाद
मिरांडा हाउस कॉलेज के एक वीडियो में कुछ युवक दीवार पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में आयोजित हुए दीपावली उत्सव के दौरान कुछ छात्रों के दीवार फांदकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से विवाद हुआ. इसको लेकर ट्वीट किए गए जिसमें कॉलेज के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में अपनी सफाई दी और कहा कि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई.  

इसको लेकर शोभना द्वारा किए गए एक ट्वीट में वीडियो साझा किया गया. इसमें लिखा गया है कि, ''एक उत्सव के दौरान मिरांडा हाउस में प्रवेश करने के लिए दीवारों पर चढ़ते लोग. इसके बाद जो हुआ वह भयानक था. कैट-कॉलिंग, ग्रोपिंग, सेक्सिस्ट नारेबाजी और बहुत कुछ. जेंडर माइनॉरिटी को परेशान करने के लिए लोगों का ऐसे सुरक्षित स्थानों पर प्रवेश करना कोई नई बात नहीं है.''

इस मामले में मिरांडा हाउस कॉलेज की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि, 14 अक्टूबर को मिरांडा हाउस कॉलेज में दीपावली मेला उत्सव का कार्यक्रम था. इसमें सभी कॉलेज छात्रों के प्रवेश की इजाजत थी. कुछ समय के लिए अंदर भारी भीड़ हो गई तो कुछ समय के लिए कॉलेज प्रशासन को प्रवेश द्वार बंद करना पड़ा.

यह उस समय का वीडियो है जब कुछ छात्र (3-4) दीवारों पर चढ़कर दिवाली मेला देखने के लिए प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रोका गया और वे कॉलेज परिसर के अंदर प्रवेश नहीं कर सके. उल्लेखनीय है कि कॉलेज प्रशासन को भी कथित रूप से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही कार्यक्रम बहुत शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जम्मू-कश्मीर में BJP क्या महबूबा और निर्दलीयों संग मिलकर बना सकती है सरकार, जानिए EXIT POLL का सार
दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में मेले के दौरान युवकों के दीवार फांदकर घुसने पर विवाद
'अगर तोड़फोड़ अवैध पाई गई तो संपत्ति वापस करनी होगी...': जानें बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा
Next Article
'अगर तोड़फोड़ अवैध पाई गई तो संपत्ति वापस करनी होगी...': जानें बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com