विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2024

सलमान को नुकसान पहुंचाने की साजिश : नवी मुंबई पुलिस ने हरियाणा के भिवानी से एक और को पकड़ा

पुलिस ने बताया कि जांच में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सोशल मीडिया समूहों में घुसपैठ भी शामिल है. नवी मुंबई पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि दीपक हवासिंह गोगलिया उर्फ ​​जॉनी वाल्मीकि (30) को शनिवार को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया.

सलमान को नुकसान पहुंचाने की साजिश : नवी मुंबई पुलिस ने हरियाणा के भिवानी से एक और को पकड़ा

बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर हमले की कथित साजिश से जुड़े मामले में नवी मुंबई पुलिस ने हरियाणा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या पांच हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि वह कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह का सदस्य है. इससे पहले, पनवेल पुलिस ने पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में अभिनेता को नुकसान पहुंचाने की साजिश के बारे में सूचना मिलने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि जांच में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सोशल मीडिया समूहों में घुसपैठ भी शामिल है. नवी मुंबई पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि दीपक हवासिंह गोगलिया उर्फ ​​जॉनी वाल्मीकि (30) को शनिवार को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार किया गया.

इसमें कहा गया है कि गोगलिया ने अन्य आरोपियों के लिए आवास की व्यवस्था करने के साथ-साथ रसद और वाहन सहायता भी उपलब्ध कराई थी. वह वीडियो कॉल के माध्यम से अन्य आरोपियों के संपर्क में था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पनवेल के पुलिस उपायुक्त (जोन 11) विवेक पानसरे ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंघला से मदद मांगी और उसे पकड़ लिया गया. नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है.

विज्ञप्ति में बताया गया कि गोगलिया को रविवार को भिवानी में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे पांच जून तक नवी मुंबई पुलिस की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया एवं उसे पनवेल लाया जा रहा है. डीसीपी पानसरे ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि पनवेल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे को पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में अभिनेता को नुकसान पहुंचाने की साजिश के बारे में जानकारी मिली थी.

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि गिरोह के चार सदस्यों ने सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस, मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर के आसपास के क्षेत्र और उन स्थानों की रेकी की थी, जहां वे फिल्म शूटिंग के लिए जाते थे. पानसरे ने बताया कि अप्रैल में लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि धनंजय तापसिंह उर्फ ​​अजय कश्यप (28) को 28 अप्रैल को पनवेल से गिरफ्तार किया गया, जबकि गौरव भाटिया उर्फ ​​संदीप बिश्नोई को उसी दिन गुजरात से हिरासत में लिया गया.  उन्होंने बताया कि वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना को छत्रपति संभाजीनगर से तथा रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com