
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने तैयारी तेज कर दी है. बिहार के नेताओं के साथ मंगलवार को कांग्रेस आलाकमान के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस अपनी सहयोगी आरजेडी के साथ मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उधर, 7 अप्रैल को राहुल गांधी एक बात फिर बिहार के दौरे पर जाएंगे.
कांग्रेस ने पिछले कुछ दिनों से चले आ रहे सस्पेंस पर मंगलवार को ब्रेक लगा दिया है. पार्टी ने ऐलान किया कि इस साल अक्टूबर में होने वाला विधानसभा चुनाव वह बिहार में अपनी सहयोगी आरजेडी के साथ ही लड़ेगी. पार्टी ने कहा कि भाजपा को हराना अभी सबसे बड़ा लक्ष्य है.
खरगे और राहुल गांधी भी थे बैठक में मौजूद
बिहार के कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी शिरकत किया. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान भी आरजेडी के साथ गठबंधन के पक्ष में था. हालांकि बैठक में कुछ नेताओं ने आरजेडी के साथ सम्मानजनक समझौते की बात भी की.
पार्टी के मुताबिक, मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सीटों के बारे में बिहार में इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला किया जाएगा.
संगठन को मजबूत बनाने की भी तैयारी
बैठक में तय किया गया कि जल्दी ही बिहार में राज्य कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे संगठन को मजबूत बनाने का मिशन शुरू किया जा सके. प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार समेत बिहार के कई पार्टी नेता, सांसद और विधायक इसमें शरीक हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं