विज्ञापन

कांग्रेस ने एक्स पर से हटाई PM मोदी की 'गायब' तस्वीर, BJP ने सुनाई थी खूब खरी-खोटी

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से पीएम मोदी की बिना सिर वाली तस्वीर को हटा लिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ने इस तरह की तस्वीर पोस्ट करने की परमिशन को लेकर सुप्रिया श्रीनेत की खिंचाई भी की है.

कांग्रेस ने एक्स पर से हटाई PM मोदी की 'गायब' तस्वीर, BJP ने सुनाई थी खूब खरी-खोटी
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटाई पीएम मोदी की तस्वीर
नई दिल्ली:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्ष सरकार के साथ खड़ा जरूर है लेकिन आलोचना करने से भी वह पीछे नहीं हट रहा है. मंगलवार को कांग्रेस ने 'एक्स' पर बिना सिर वाली एक तस्वीर (PM Modi Headless Photo) पोस्ट की थी. साथ ही लिखा कि जिम्मेदारी के समय गायब. ये तस्वीर पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती हुई थी. इस पर राजनीतिक घमासान शुरू होने के बाद कांग्रेस ने इसे एक्स पर से हटा लिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सोशल मीडिया चीफ सुप्रिया श्रीनेत से इस तस्वीर को हटाने के लिए कहा गया था. वहीं पार्टी लाइन से अलग इस तरह के कंटेंट पोस्ट करने की इजाजत देने को लेकर नेतृत्व ने उनको लताड़ भी लगाई है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने शेयर की PM मोदी की 'गायब' तस्‍वीर, गुस्‍से से लाल BJP बोली- ये 'सिर तन से जुदा' वाली सोच

बीजेपी की आलोचना के बाद कांग्रेस ने हटाई तस्वीर

कांग्रेस के इस पोस्ट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा था. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा था कि कांग्रेस ने "सर तन से जुदा" की इमेज इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा. यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं; यह मुस्लिम वोट बैंक को साधने और पीएम मोदी के खिलाफ़ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है. 

बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा

 अमित मालवीय ने लिखा था कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर पीए मोदी के खिलाफ़ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया. फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है.

'कांग्रेस की घटिया हरकत'

वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति करार दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में एकजुट होने की बात कही. लेकिन उनके नेता अलग अलग बयान दे रहे हैं. कांग्रेस ने अब एक घटिया हरकत करते हुए पीएम की सिर कटी तस्वीर पोस्ट की है. यह पीएम का ही नहीं देश का अपमान है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: