
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भले ही विपक्ष सरकार के साथ खड़ा हो, लेकिन इसी बीच कांग्रेस की ओर से 'एक्स' पर ऐसा पोस्ट किया गया, जिस पर सियासी घमासान शुरू हो चुका है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, वो विवाद की वजह बन गई है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिम्मेदारी के समय गायब. इसके साथ जो फोटो शेयर की है, उसमें बिना सिर वाली एक तस्वीर शेयर की गई है. ये तस्वीर पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती है, इस पोस्ट पर बीजेपी ने भी जोरदार पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरा है.

कांग्रेस के पोस्ट पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने "सर तन से जुदा" की इमेज इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है. यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है; यह मुस्लिम वोट बैंक को साधने और प्रधानमंत्री के खिलाफ़ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है. इसके साथ ही अमित मालवीय ने लिखा कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ़ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है. फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है.
कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति...
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, जिसमें धर्म और कलमा पूछ कर मारा गया. उसको लेकर पूरे दुनिया में हमने पाकिस्तान को एक्सपोज किया, पूरा देश एकजुट रहा. पाकिस्तान की जो साज़िश थी नफरत की बयार बहाने की, उसको नाकाम किया. लेकिन आज क्या हो रहा है? कांग्रेस पार्टी ने तो सर्वदलीय बैठक में कहा कि हम एकजुट हैं. लेकिन कांग्रेस के नेता अलग अलग बयान दे रहे हैं. कांग्रेस ने अब एक घटिया हरकत की है. पीएम की सिर कटी तस्वीर पोस्ट की है. यह पीएम का ही नहीं देश का अपमान है. पीएम का सिर गायब करके आप तस्वीर लगाकर पोस्टर लगाएंगे. विपक्षी दल होकर इस तरह की हरकत करेंगे. देश कभी क्षमा नहीं करेगा. जो हरकत कांग्रेस ने की है. इस मुद्दे पर जहां पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस राजनीति करना चाहती है. कांग्रेस कभी कह रही है कि संसद का सत्र बुलाओ और कभी पोस्टर जारी कर दे रही है.अपने देश की सेना पर अपने देश के प्रधानमंत्री पर, अपने देश की सरकार पर भरोसा कीजिए. कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने 48 रिसॉर्ट, कई पर्यटन स्थल किए बंद, घाटी में सुरक्षा बेहद कड़ी
क्या भारतीयों का खून-खराबा देखकर गुस्सा नहीं आता?.
BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "...कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलना जरूरी है?' वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें भारतीयों का खून-खराबा देखकर गुस्सा नहीं आता?...उनके नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज हमसे कहते हैं कि जब पाकिस्तान कहता है कि वह हमले में शामिल नहीं है, तो हम उसकी बात सुनें और पाकिस्तान का पानी ना रोकें...कांग्रेस किसके साथ खड़ी है? भारत के साथ या पाकिस्तान के साथ? कांग्रेस ने तब भी सवाल उठाए थे, जब भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी...अभी कुछ ही समय बीता है और कांग्रेस ने भारत पर सवाल उठाना और पाकिस्तान का पक्ष लेना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान समर्थक कांग्रेस का चेहरा फिर से उजागर हो गया है...कांग्रेस नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं और पार्टी नेतृत्व उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है..."
#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur says, "... 'Congress aur unke netaaon ki kya majboori hai, ki Pakistan ke bol bolne zaruri hain?' Why are they supporting Pakistan? Do they not get angry when they see the bloodshed of Indians?... Their leader and former cabinet minister… pic.twitter.com/MJjUM6LH76
— ANI (@ANI) April 29, 2025
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र तत्काल बुलाने की मांग की है. यह मांग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में देश की एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करने के लिए संसद के विशेष सत्र को आवश्यक बताया है. उन्होंने पत्र में लिखा, "पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है. इस महत्वपूर्ण समय में, भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे. विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें." उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और संसद में इस विषय पर चर्चा की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
राहुल गांधी ने अपने पत्र में इस बात पर भी बल दिया कि संसद का विशेष सत्र न केवल आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने का अवसर होगा, बल्कि यह सरकार को सुरक्षा उपायों और नीतियों पर चर्चा करने का मंच भी प्रदान करेगा. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का जल्द से जल्द विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पत्र में इस हमले को क्रूर और निर्दोष नागरिकों के खिलाफ बताया है. खरगे ने पत्र में लिखा, "ऐसे समय में जब एकता और एकजुटता की सबसे अधिक आवश्यकता है, विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र तत्काल बुलाना महत्वपूर्ण है. यह सत्र 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का शक्तिशाली प्रदर्शन होगा. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप इस मांग पर विचार करेंगे और सत्र को तदनुसार बुलाएंगे."
(भाषा इनपुट्स के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं