विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

"भारत को आपकी जरूरत है...": कांग्रेस ने नागपुर रैली में कुर्सी के पीछे क्यों लगाया बारकोड, जानें

Hain Taiyaar Hum Rally: कांग्रेस ने गुरुवार को नागपुर में 'हैं तैयार हम' रैली के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत की. इस रैली के दौरान क्राउडफंडिंग के लिए कुर्सियों के पीछे बारकोड लगाए गए.

"भारत को आपकी जरूरत है...": कांग्रेस ने नागपुर रैली में कुर्सी के पीछे क्यों लगाया बारकोड, जानें
पांच "भाग्यशाली दानदाताओं" को राहुल गांधी द्वारा दान प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित हुई रैली
कुर्सियों के पीछे लगे पर्चों पर लगाया बार कोड
कांग्रेस ने रैली में उपस्थित लोगों से दान करने का आग्रह किया
नागपुर:

कांग्रेस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर में एक रैली के दौरान क्राउडफंडिंग ( Congress Crowdfunding) के लिए कुर्सियों के पीछे बार कोड लगाए और 'हैं तैयार हम' रैली में उपस्थित लोगों से दान करने का आग्रह किया गया. कुर्सियों के पीछे लगे पर्चे पर बार कोड के साथ राहुल गांधी की तस्वीर भी लगी हुई थी. पर्चे में लिखा था, "बेहतर भारत के निर्माण के लिए 138 साल के इस संघर्ष में कांग्रेस को आपकी जरूरत है. भारत को आपकी जरूरत है दान करने के लिए अभी स्कैन करें."

पर्चे में आगे उल्लेख किया गया कि सभी दानदाताओं में से पांच "भाग्यशाली दानदाताओं" को राहुल गांधी द्वारा दान प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

राहुल गांधी ने 'हैं तैयार हम' रैली (Hain Taiyaar Hum) में अपने संबोधन में विश्वास जताया कि सबसे पुरानी पार्टी महाराष्ट्र और देश भर में चुनाव जीतेगी. राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधाराओं की लड़ाई है. हम मिलकर महाराष्ट्र और देश में चुनाव जीतने जा रहे हैं." लोग सोचते हैं कि यह एक राजनीतिक लड़ाई है, सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की बुनियाद विचारधारा की है, दो विपरीत विचारधाराओं की है.

कांग्रेस ने गुरुवार को नागपुर में 'हैं तैयार हम' रैली के साथ 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत की.

इस बीच, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (MP Gaurav Gogoi) ने 'हैं तैयार हम' रैली के बारे में एएनआई से बात करते हुए कहा, ' स्थापना दिवस के दिन, मुझे लगता है कि पूरे देश की नजरें कांग्रेस पार्टी पर थीं. हम देश के बेरोजगार युवाओं और किसानों के लिए प्रतिबद्ध हैं."

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी नागपुर रैली के बारे में एएनआई से बात की और कहा, 'मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका है.

ये भी पढ़ें-  "समस्याओं के समाधान के लिए समाज का एकजुट होना जरूरी": असम में RSS चीफ मोहन भागवत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: