कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठक की. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद तथा कई अन्य नेता शामिल हुए.
बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में संगठन और पार्टी की मज़बूती के लिए आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई. आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की आवाज़ को उत्तर प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाना है. साथ ही प्रगतिशील और लोकतंत्रवादी ताक़तों को एकजुट करना है.'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जनता के मुद्दे हमारे लिए सर्वप्रथम हैं. हम निरंतर ज़मीन पर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बेनक़ाब करते रहेंगे.''
उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसे सिर्फ दो सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस ने कुछ महीने पहले अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया.
ये भी पढ़ें- :
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं