विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2023

"आपको चोट तो नहीं लगी" : संसद जाते वक्त स्कूटर से गिरे शख्स की मदद करने पहुंचे राहुल गांधी

करीब 43 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपनी कार से बाहर निकलते हैं. उनके साथ मौजूद सुरक्षा घेरा भी तुरंत एक्टिव हो जाता है. राहुल स्कूटर उठाने में मदद करते हैं. फिर चालक का हाल भी लेते हैं

कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यकर्ता की तरफ से इस वीडियो को शूट किया गया.

नई दिल्ली:

मोदी सरनेम वाले मानहानि केस (Modi Surname Defamation Case) में दोषसिद्धि और सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है. बुधवार को वह संसद लौटे. हालांकि, इससे पहले राहुल गांधी ने एक्सीडेंट में घायल हुए शख्स की मदद की. बुधवार सुबह जब राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से निकल रहे थे, उसी दौरान वहां एक स्कूटी चालक का एक्सीडेंट हो गया. राहुल गांधी ने जब स्कूटी गिरी देखी, तो वो खुद वहां पहुंच गए. उन्होंने स्कूटी चालक से मिलकर उसका हाल-चाल जाना. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. करीब 43 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपनी कार से बाहर निकलते हैं. उनके साथ मौजूद सुरक्षा घेरा भी तुरंत एक्टिव हो जाता है. राहुल स्कूटर उठाने में मदद करते हैं. फिर चालक का हाल भी लेते हैं. वीडियो में राहुल गांधी को 'आपको लगी तो नहीं' कहते सुना जा सकता है.

कांग्रेस कार्यकर्ता ने शूट किया वीडियो
कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यकर्ता की तरफ से इस वीडियो को शूट किया गया. कांग्रेस पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कैपशन में लिखा, ‘आपको चोट तो नहीं लगी? रास्ते में जाते समय राहुल गांधी जी ने देखा कि एक स्कूटर चालक बीच सड़क पर गिर गया है. वे गाड़ी रुकवाकर चालक के पास गए और उसका हाल पूछा. जननायक'

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने दिया भाषण
वहीं, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया. राहुल गांधी ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं किया है. उनके लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. मणिपुर दो हिस्सों में बंट गया है." 

ये भी पढ़ें:-

"प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते"- संसद में राहुल की पांच प्रमुख बातें

"महिला-विरोधी पुरुष..." : राहुल गांधी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप

देश की आवाज़ को सुनना है, तो अहंकार त्यागना होगा : संसद में बोले राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com