राज्य के कोलार जिले के श्रीनिवासपुरा के पास सोमवार को कथित तौर पर छह लोगों के एक समूह ने एक कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब कोलार जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास एक निर्माणाधीन बार का निरीक्षण करने गए थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनिवास (62) को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है.
श्रीनिवास को गृह मंत्री जी परमेश्वर और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के आर रमेश कुमार का करीबी माना जाता था. परमेश्वर और कुमार दोनों ने अस्पताल का दौरा किया और श्रीनिवास के परिवार से मुलाकात की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों को पकड़ने के लिए कई दलों का गठन किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं