कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार सुर्खियां बटोरने का काम कर रही है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'पहले तो प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की घोषणा करेंगी. फिर, वित्त मंत्री ने पैकेज की घोषणा की. इसके बाद नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की बातों को दोहराया. इसे कहते हैं ज्यादा से ज्यादा हेडलाइन और कम से कम डेडलाइन.'
First, PM announces that FM will announce package.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 1, 2020
Second, FM announces package.
Third, Gadkari regurgitates what PM and FM have said.
This is Maximum Headlines, Minimum Deadlines.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि राज्यों को 20 लाख करोड़ रुपये के साथ आगे आना चाहिए. वहीं इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज को लेकर कई ऐलान किए थे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूती देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं