अरुणाचल प्रदेश में लोहित जिले के तेज़ू हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को डॉर्नियर 228 विमान उतरा जिसका संचालन ‘अलांयस एअर' ने किया. इसी के साथ वाणिज्य उड़ानों के संचालन की शुरुआत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि 17 सीटों वाले विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटिड (एएएल) ने किया है और इसने असम के डिब्रूगढ़ से तेज़ू पहुंचने में 20 मिनट का वक्त लिया. इसके टिकट की कीमत 1600 रुपये थी.
ओजिमसो तयेंग ने कहा, “हम तेजू को देश के उड्डयन नक्शे पर लाने के लिए सरकार के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के अलावा चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान लोगों को अत्यधिक लाभ होगा.”
पहली उड़ान में वह और उनकी पत्नी ही यात्री थी.
कैप्तान टीएस नेगी और फ्लाइंग ऑफिसर निशित तारे ने कहा कि पूर्वोत्तर में हवाई संपर्क को नया प्रोत्साहन मिल रहा है और इससे राज्य की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
नेगी ने कहा, “तेजू और आसपास के जिलों में पर्यटन की जबरदस्त संभावनाएं हैं और हवाई संपर्क के बाद उन्हें अधिक प्रोत्साहन मिलेगा.”
उड़ान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को उपलब्ध होगी. इस साल 12 अप्रैल को, पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट में अलायंस एअर की पहली उड़ान उतरी थी, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू का मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने स्वागत किया था.
यह भी पढ़ें:
4 भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रहा नेपाल का विमान नदी के पास क्रैश, उड़ान के 15 मिनट बाद ही टूट गया था संपर्क
दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर DGCA ने Indigo पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना
उड़ान के दौरान ही यात्री को पड़ा दिल का दौरा, डॉक्टर और Go First के क्रू ने बचाई जान
दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी बारिश और आंधी के बाद फ्लाइट लेट, कई को डायवर्ट किया गया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं