विज्ञापन

लातों के भूत बातों से नहीं मानते, जिसे बांग्‍लादेश पसंद वो... बंगाल दंगे पर बरसे CM योगी

CM Yogi on Murshidabad Violence: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि याद कीजिए 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश. हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है. बिना डंडे के मानेंगे नहीं.

लातों के भूत बातों से नहीं मानते, जिसे बांग्‍लादेश पसंद वो... बंगाल दंगे पर बरसे CM योगी
West Bengal Waqf Law Violence: दंगाई डंडे से ही मानेंगे... बंगाल दंगे पर CM योगी का सख्‍त बयान
हरदोई:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad violence) हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान आया है. योगी ने मंगलवार को दंगाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे बांग्लादेश पसंद है, उसे वहीं चला जाना चाहिए. योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. दंगाई डंडे से ही मानेंगे. 

मैं धन्यवाद दूंगा पश्चिम बंगाल के माननीय उच्च न्यायालय को, जिन्होंने वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है.

योगी आदित्‍यनाथ

यूपी के मुख्‍यमंत्री

सीएम योगी ने कहा, 'पूरा मुर्शिदाबाद एक हफ्ते से जल रहा है. सरकार मौन है. सब लोग मौन हैं. कौन मौन है दंगो पर. समाजवादी पार्टी मौन है. वे धमकी से धमकी दे रहे हैं. बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उसका समर्थन किया जा रहा है. अगर उन्हें बांग्लादेश पसंद है, तो उन्हें बांग्लादेश ही जाना चाहिए. क्यों भारत की धरती पर बोझा बने हुए हो.'

Latest and Breaking News on NDTV

याद कीजिए 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश. हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है. बिना डंडे के मानेंगे नहीं. आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है. वहां के मुख्यमंत्री चुप हैं. दंगाइयों को शांति दूत कहते हैं. लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं.

मुर्शिदाबाद के मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से हो रहे हैं हमले

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि वक्फ में टीएमसी नेताओं की जमीन है जिस कारण राज्य सरकार की शह पर कानून का विरोध किया जा रहा है.एनडीटीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सुकांत मजूमदार ने कहा कि जब तक ममता बनर्जी नहीं चाहेगी तब तक राज्य में हिंसा की घटना नहीं कम होगी.  

सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी इसके माध्यम से अपनी ताकत दिखा रही है. बीजेपी नेता ने कहा कि इसके पीछे का राज है कि पश्चिम बंगाल में कलकत्ता और कई जगहों पर वक्फ की संपत्ति पर टीएमसी के नेताओं का कब्जा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: