उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'परिणाय साधुं विनशय चा दुष्कृतम', भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाएं हमारे विचारों, कार्यों और हमारी दृष्टि को प्रेरित करती हैं.
मुख्यमंत्री ने उपस्थित संतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वृंदावन में 'वैष्णव कुंभ' के सफल आयोजन को याद किया, और भारत की महान परंपराओं और 'योग' जैसी प्रथाओं को मान्यता देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों का भी उल्लेख किया.
- सीबीआई मेरा मोबाइल फोन तक लेकर चली गई, 14 घंटे चली रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया
- राजस्थान : पाली में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
- 23 बार लगातार कोशिश के बाद भी दही हांडी नहीं फोड़ सका गोविंदा, महाराष्ट्र का ये वीडियो हो रहा वायरल
जनमाष्टमी की देशभर में धूम, कान्हा के जन्म की झलक पाने बड़ी संख्या में मथुरा पहुंचे श्रद्धालु
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं