विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

राजस्थान : भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी; PM मोदी ने जताया शोक

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान : भीषण सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी; PM मोदी ने जताया शोक
(प्रतीकात्मत तस्वीर)
जयपुर/ दिल्ली:

राजस्‍थान के पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्‍कर हो गई. उन्होंने कहा कि ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दुखद है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''

यह भी पढ़ें -
राजनीतिक दलों को चुनावी वादों, आर्थिक प्रभाव का आकलन पेश करने के लिए कहा जाए : जनहित याचिका

जन्माष्टमी : दिल्ली-यूपी से लेकर गुजरात तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में भव्य सजावट, देखें PHOTOS

VIDEO:सीबीआई की मनीष सिसोदिया के घर पर रेड खत्म, रात 10.30 बजे तक चली कार्रवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com