विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2022

23 बार लगातार कोशिश के बाद भी दही हांडी नहीं फोड़ सका गोविंदा, महाराष्ट्र का ये वीडियो हो रहा वायरल

मटके को 23 बार लगातार फोड़ने की कोशिश के बावजूद वह नहीं फूटा. गोविंदा ने हांडी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं सका.

मुंबई:

पूरा देश आज जन्माष्टमी मना रहा है. इस मौके पर देश के कई हिस्सों में दही हांडी फोड़ने की परंपरा है. महाराष्ट्र से दही हांडी फोड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि मटके को 23 बार लगातार फोड़ने की कोशिश के बावजूद वह नहीं फूटा. गोविंदा ने हांडी फोड़ने में अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं सका.

कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर राज्य भर में बड़े पैमाने पर दही हांडी प्रतियोगिताएं मनाई जाती है.

वीडियो में पहले एक युवक मानव पिरामिड पर चढ़ता है और दही हांडी तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन वह नहीं तोड़ पाता है. उसके बाद एक दूसरा युवक पूरे उत्साह के साथ ऊपर चढ़कर मटके को तोड़ने की कोशिश करता है. लगातार 23 हमले के बाद भी वो उसे तोड़ नहीं पाता है. फिर अपना सिर हिलाकर इशारा करता है कि यह नहीं टूटेगा.

गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि 'दही-हांडी' को अब राज्य में एक आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता दी जाएगी.

दही-हांडी एक अनुष्ठान है, जिसमें भगवान कृष्ण के भक्त 'माखन चोरी' या मक्खन चोरी के प्रसिद्ध कृत्य को फिर से बनाते हैं, जो भगवान की बचपन की कहानियों में से कई शरारती कृत्यों में से एक है.

जन्माष्टमी हिंदुओं द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाने का त्योहार है. भगवान कृष्ण चंचलता और मासूमियत के अवतार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com