महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आने वाले महोत्सव और अन्य त्योहारों को लेकर एक समीक्षा मीटिंग की. इस माटिंग में महाराष्ट्र में गणेशोत्व, दही- हांडी, मुहर्रम और अन्य त्योहारों पर तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. दोपर में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ हुई इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. डिविजनल कमिश्नर, कलेक्टर, साएसपी और एसपी में वर्चुअली इस मीटिंग में हिस्सा लिया.
इस बैठक में विभिन्न गणेश मंडल संघ के प्रतिनिधि, मूर्ति निर्माता संघ भी उपस्थित रहे. मीटिंग में सभी को मानदंडों का पालन करते हुए प्रतिबंध मुक्त त्योहारी सीजन मनाने का निर्देश दिया गया, क्योंकि लोग पिछले 2 वर्षों से पहले ही कोविड के कारण कोई बड़ा उत्सव नहीं मना पाएं हैं. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गये हैं. मीटिंग में मूर्ति निर्माता कारीगरों के लिए अलग से जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए है. सभी गणेश मंडल और प्रशासन को नागरिकों की सुविधा के लिए जुटकर काम करने के लिए कहा गया है. इस मीटिंग में सीएम एकनाथ शिंदे के द्वारा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं.
सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण फैसले
- गणेश मंडल में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.
- सभी अनुमतियां हालांकि सिंगल विंडो और ऑनलाइन होंगी.
- मंडलों द्वारा हलफनामा दाखिल करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
- मुंबई के नियम पूरे राज्य में लागू होंगे.
- मूर्ति की ऊंचाई पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
- विसर्जन स्थलों एवं जुलूस मार्गों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करनी होगी.
ये भी पढ़ें:
- संसद में कांग्रेस की मीटिंग में पहली बार शामिल हुई KCR की पार्टी, ये तीन पार्टियां रहीं नदारद
- President Election Results Live: सांसदों के मतों में 540 द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में, यशवंत सिन्हा को मिले 204 वोट
- कांवड़ यात्रा की वजह से 26 जुलाई तक गाज़ियाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को दोबारा बुलाया | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं