विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- दोस्ती पुरानी है, कभी नहीं टूटेगी

इस तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जिस तस्वीर के जरिए मनीष को जन्मदिन की बधाई दी है वह तस्वीर सिसोदिया ने 2021 में केजरीवाल को बर्थडे की बधाई देने के लिए ट्वीट किया था.

मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- दोस्ती पुरानी है, कभी नहीं टूटेगी
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है- हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मज़बूत है.

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जन्मदिन (Manish Sisodia Birthday) पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है- ये दोस्ती बहुत पुरानी है.हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मज़बूत है.जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है.साज़िश रचने वाले लाख कोशिश कर लें.. ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी.

ट्वीट देखें

इस तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जिस तस्वीर के जरिए मनीष को जन्मदिन की बधाई दी है वह तस्वीर सिसोदिया ने 2021 में केजरीवाल को बर्थडे की बधाई देने के लिए ट्वीट किया था.

ट्वीट देखें

16 अगस्त 2021 की इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए सिसोदिया ने केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें अपना दोस्त और भाई बताया था. इस ट्वीट में लिखा हुआ है- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपने आपने राजनीति को फिर से परिभाषित किया है और अपने शासन के माध्यम से कई लोगों के जीवन को बदल दिया है. आपके कार्यों ने दूसरों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया है, जैसे उन्होंने मुझे दो दशक पहले प्रेरित किया था. एक नेता, एक दोस्त और एक भाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: