दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जन्मदिन (Manish Sisodia Birthday) पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है- ये दोस्ती बहुत पुरानी है.हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मज़बूत है.जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है.साज़िश रचने वाले लाख कोशिश कर लें.. ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी.
ट्वीट देखें
ये दोस्ती बहुत पुरानी है। हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मज़बूत है। जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है। साज़िश रचने वाले लाख कोशिश कर लें.. ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2024
बीजेपी ने झूठे केस लगाकर मनीष को पिछले 11 महीने से जेल में रखा हुआ है। लेकिन… pic.twitter.com/4ICoifHQ4v
इस तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जिस तस्वीर के जरिए मनीष को जन्मदिन की बधाई दी है वह तस्वीर सिसोदिया ने 2021 में केजरीवाल को बर्थडे की बधाई देने के लिए ट्वीट किया था.
ट्वीट देखें
A very happy birthday to CM @ArvindKejriwal ji.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 16, 2021
You have redefined politics and changed the lives of many through your governance. Your actions have encouraged others to dream bigger, just as they inspired me two decades ago.
A leader, a friend and a brother. pic.twitter.com/VVlg05u6so
16 अगस्त 2021 की इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट करते हुए सिसोदिया ने केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें अपना दोस्त और भाई बताया था. इस ट्वीट में लिखा हुआ है- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपने आपने राजनीति को फिर से परिभाषित किया है और अपने शासन के माध्यम से कई लोगों के जीवन को बदल दिया है. आपके कार्यों ने दूसरों को बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित किया है, जैसे उन्होंने मुझे दो दशक पहले प्रेरित किया था. एक नेता, एक दोस्त और एक भाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं