झारखंड के हजारीबाग जिले से एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी की बात इतनी बढ़ गई की मामला सीएम सोरेन तक पहुंच गया. दरअसल बच्चों के बीच मामूली विवाद में एक शख्स ने मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना बरही थाना क्षेत्र के हरीनगर की है. जानकारी के अनुसार, घर के पास एक खेत में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. खेल-खेल में दो बच्चों के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच एक बच्चे के चाचा आलोक गुप्ता ने आपा खो दिया और दूसरे 11 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
पिटाई का यह मंजर वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों में भारी गुस्सा देखा गया. पीड़ित बच्चे की मां ने बरही थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मामला जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचा तो उन्होंने सोशल मीडिया (X) के जरिए पुलिस को तत्काल संज्ञान लेने और कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया, "बच्चों के साथ मारपीट न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि मानवता के भी विरुद्ध है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं