विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2023

किसी भी समय NDA में लौट सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : केंद्रीय मंत्री

रामदास आठवले ने कहा- नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया’ पर आपत्ति है और संयोजक एवं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर गठबंधन के भीतर मतभेद हैं.

किसी भी समय NDA में लौट सकते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : केंद्रीय मंत्री
रामदास आठवले ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को ‘इंट्रोडक्शन निगेटिव डाटा आइडिया अलायंस’ कहा है.
मुंबई:

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी समय बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लौट सकते हैं. रामदास आठवले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए का हिस्सा है.  

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि नीतीश कुमार पहले एनडीए का हिस्सा थे और बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अधिक सीटें मिली थी, इसके बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था.

केंद्रीय मंत्री आठवले ने विपक्षी ‘इंडिया' (INDIA) गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उसका एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाना है.

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अगस्त 2022 में भगवा दल से नाता तोड़ लिया था और एनडीए से अलग हो गई थी. बाद में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया' का प्रमुख चेहरा हैं.

केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार कभी भी हमारे साथ आ सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन के नाम ‘इंडिया' पर आपत्ति है और संयोजक एवं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर गठबंधन के भीतर भी मतभेद हैं.

आठवले ने कहा, ‘‘कल मैं पटना में था और मुझसे नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर के बारे में सवाल किया गया जो बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले ही लौट आए थे.''उन्होंने कहा कि, ‘‘मैंने कहा कि अगर वह (नीतीश कुमार) खुश नहीं हैं तो उन्हें मुंबई (‘इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक का स्थल) नहीं जाना चाहिए. वह पहले एनडीए के साथ थे और कभी भी लौट सकते हैं.''

आगामी लोकसभा में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए 26 दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) नाम से गठबंधन बनाया है. रामदास आठवले ने कहा, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' का अभिप्राय ‘इंट्रोडक्शन निगेटिव डाटा आइडिया अलायंस' है जिसका मकसद ‘मोदी हटाओ ' है, जबकि हमारा एजेंडा देश का विकास है.

यह भी पढ़ें -

अब अगस्त के बजाय सितंबर में हो सकती है विपक्ष के ‘इंडिया' गठबंधन की अगली बैठक

PM मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों का ‘‘पहलवान'' तय नहीं, वे आपस में लड़ने लगेंगे : सुमित्रा महाजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com