विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2016

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी को तांत्रिक ने 'हवा से निकाल कर' दिया हार, हुआ विवाद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी को तांत्रिक ने  'हवा से निकाल कर'  दिया हार, हुआ विवाद
फुटेज में गुरवानंद को अमृता को हार देते हुए दिखाया जा रहा है जो कथित तौर पर हवा से प्रकट हुआ
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता एक तांत्रिक द्वारा 'हवा में से निकालते हुए' दिखाये जा रहे हार को लेने के बाद अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ताओं की आलोचनाओं का सामना कर रहीं हैं।

घटना पुणे के एक शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह की है। मराठी चैनलों द्वारा लगातार प्रसारित किये जा रहे फुटेज में तांत्रिक गुरवानंद स्वामी को अमृता को गले का एक हार देते हुए दिखाया जा रहा है जो कथित तौर पर हवा से प्रकट होता लगता है।

महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष अविनाश पाटिल ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी पत्नी के कृत्य पर रुख स्पष्ट करना चाहिए। पाटिल ने कहा, ‘फडणवीस को घटना पर स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। अगर जरूरत लगी तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर तांत्रिक वैज्ञानिक रूप से हमारे द्वारा तय नियंत्रित स्थितियों में अपना चमत्कार करके दिखा दें तो हम उन्हें इनाम के तौर पर 21 लाख रुपये देने को तैयार हैं।’ अमृता ने आज कहा कि वह चमत्कारों में विश्वास नहीं रखतीं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बुजुर्ग व्यक्ति के तौर पर उन्हें सम्मान देने के लिए अभिवादन किया। मैं इन्हीं संस्कारों के साथ पली-बढ़ी हूं और मैं इन्हें अमल में लाती रहूंगी।’ अमृता ने कहा, ‘गुरवानंद स्वामी ने मुझे आशीर्वाद के तौर पर हार दिया। मैं किसी तरह के चमत्कार में विश्वास नहीं करती।’

मराठी समाचार चैनल इस घटना की क्लिप लगातार दिखाते रहे और अंधविश्वास तथा काला जादू पर नये सिरे से बहस शुरू हो गयी। अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के बाद महाराष्ट्र में कानून के माध्यम से अंधविश्वास पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस बीच अमृता ने कहा कि घटना को लेकर मीडिया की व्याख्या भ्रामक है।

बैंक अधिकारी अमृता ने कहा, ‘गुरुजी ने स्नेह के नाते मुझे बुलाया था। मैं जब नमस्कार करने उनके पास गयी तो मैंने उनके हाथ में चेन देखी जो उन्होंने मुझे दी। यह कोई जादू नहीं था क्योंकि जब मैं उनके पास गयी थी तो चेन पहले से ही उनके हाथ में थी। मैं तर्कवादी हूं और इस तरह की चीजों में विश्वास नहीं करती।’ राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने तांत्रिक के खिलाफ कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की मांग की।

राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि अमृता को ऐसे समारोहों में शामिल होते समय अधिक सावधान रहना चाहिए क्योंकि वह मुख्यमंत्री की पत्नी हैं। मुख्यमंत्री राज्य के गृहमंत्री भी हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि भाजपा खुद तांत्रिकों में आस्था रखती है और यह घटना उसकी इसी सोच की ओर इशारा करती है।

दिवंगत नरेंद्र दाभोलकर के बेटे हामिद ने कहा कि तांत्रिक की वेबसाइट में दावा किया गया है कि उनके पास अलौकिक शक्तियां हैं जिनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति उनके दावे को चुनौती देगी। हालांकि हामिद ने स्थिति स्पष्ट करने के लिए अमृता की प्रशंसा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, Maharashtra, Devendra Fadnavis, अंधविश्वास, अमृता फडणवीस तांत्रिक विवाद, महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, Amruta Ranade Fadnavis, अमृता फडणवीस, देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री फडणवीस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com