प्रतीकात्मक तस्वीर
जगदलपुर:
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान जख्मी हो गया. घायल जवान के कंधे पर गोली लगी है. सुकमा एसपी आईके एलेसेला ने बताया कि भेज्जी थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था. ग्राम पेंटापाड़ के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की.
लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए. नक्सली हमले में डीआरजी का आरक्षक कोरसा नागा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से मेकाज लाया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए. नक्सली हमले में डीआरजी का आरक्षक कोरसा नागा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से मेकाज लाया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)