विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

लाठी-डंडे चले, फिलस्तीनी झंडे दिखे... मेरठ से लेकर नूंह तक ईद की नमाज पर कहां-कहां हुआ बवाल!

यूपी के मेरठ से लेकर हरियाणा के नूंह तक ईद पर कई जगह नमाज पर बवाल देखने को मिला. ईद की नमाज के बाद मेरठ की सड़कों पर कई नमाज़ियों ने पोस्टर लहराये. ये सभी सड़कों पर नमाज पढ़ने पर लगी रोक का विरोध कर रहे थे.

मेरठ में चले लाठी-डंडे, सहारनपुर में दिखे फिलिस्तीनी झंडे... ईद के जश्न में बवाल
नई दिल्‍ली:

Eid Prayers Clash: उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ईद-उल-फितर 2025 (Eid 2025) के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की और इस दौरान कई जगह ईद के जश्‍न में बवाल भी देखने को मिला. यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक होने की वजह से कई जगहों पर पुल‍िस से लोग भिड़ते हुए नजर आए. सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराये, मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुल‍िस और लोग आमने-सामने आ गए.  वहीं, हरियाणा के नूंहमें ईद की नमाज के बाद दो गुटों में लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए. आइए आपको बताते हैं कि ईद के जश्‍न में कहां-कहां और क्‍यों आई खलल.

मेरठ- सड़कों पर पोस्टर लेकर निकले नमाजी

ईद की नमाज के बाद मेरठ की सड़कों पर कई नमाज़ियों ने पोस्टर लहराये. ये सभी सड़कों पर नमाज पढ़ने पर लगी रोक का विरोध कर रहे थे. इन पोस्टरों पर लिखा था- 'सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं. हिन्दू होली सड़कों पर मनाता है, शिवरात्रि सड़कों पर मनाता है, कांवड़िया सड़क पर निकलता है, रामनवमी यात्रा सड़क पर करता है, दिवाली पर पटाखे सड़क पर फोड़ता है, गणेश चतुर्थी सड़कों पर मनाता है. पुलिस ने इन नमाजियों को समझाया कि माहौल खराब करने का प्रयास न किया जाए.

लखनऊ- अखिलेश यादव का आरोप ईदगाह जाने से रोका

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान उन्हें बैरिकेडिंग करके रोकने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए की गई पुलिस की बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव का आरोप है कि पुलिस ने उन्‍हें लखनऊ एक जगह जाने से रोका भी. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्‍होंने इससे पहले ईद के मौके पर प्रदेश में ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी. लखनऊ में मीडिया संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग क्यों की गई है? पुलिस ने मुझे रोका और जब मैंने उनसे पूछा कि मुझे क्यों रोका जा रहा है, तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. मुझे पुलिस ने आधे घंटे रोककर रखा. काफी बातचीत करने के बाद मुझे आने दिया गया. क्या मैं इसे तानाशाही कहूं या फिर 'आपातकाल' कहूं? मैंने कभी ऐसी बैरिकेडिंग नहीं देखी, जो लोगों को उनके त्यौहार मनाने से रोकने के लिए की गई हो. भाजपा इस देश को संविधान के ज़रिए नहीं चला रही है.'

Latest and Breaking News on NDTV

मेरठ- सिवाल खास में एक ही समुदाय के दो गुटों में ईंट और लाठी-डंडे चले

ईद के मौके पर मेरठ में एक ही समुदाय के दो गुटों में पथराव और फायरिंग हुई. इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं. मेरठ पुलिस के मुताबिक, सिवाल खास के रहने वाले नाजिम और जाहिद के बीच में एक मामूली बात पर रविवार शाम कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सोमवार को जब ये लोग नमाज के बाद घर आ रहे थे, तब कब्रिस्तान में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के सामने आ गए. इस दौरान दो गुटों के बीच आपस में पथराव हो गया. इस पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. फिलहाल इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिन लोगों के बीच ये झगड़ा हुआ है वो दोनों एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. फायरिंग के मामले की जांच की जा रही है. 

मुरादाबाद- नमाज के दौरान तनातनी

यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ने पर पाबंदी थी, लेकिन लोग इस नियम को तोड़ते हुए नजर आए. मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने जा रहे नमाजियों को जब पुलिस ने रोका, तो हंगामा हो गया. दरअसल, मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र में स्थित ईदगाह में एक बार में लगभग 30 हजार लोगों के नमाज पढ़ने की क्षमता है. सोमवार को सुबह ईदगाह की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच गए. ऐसे में लोगों को ईदगाह में जाने से रोका गया, क्‍योंकि जगह बिल्‍कुल भी नहीं बची थी. ऐसे में लोगों ने सड़क पर नमाज अदा करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया गया. ऐसे में नमाजियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि, हाथापाई की नौबत यहां नहीं आई. पुलिस ने लोगों को समझाया कि बचे हुए लोग दूरी पारी में नमाज अदा कर सकते हैं.

सहारनपुरः फलस्तीन क झंडे

सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. वहीं, कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी. ये लोग सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगी रोक और वक्‍फ बिल में संशोधन के मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इन नमाजियों ने कुछ नारे भी लगाए और पुलिस ने इन्‍हें शांत किया.

Latest and Breaking News on NDTV

हरियाणा नूंह- दो गुटों में लाठी डंडे चले कई घायल

हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच ईद के मौके पर आपसी विवाद देखने को मिला. यह विवाद इतना बढ़ गया कि झड़प में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे चले. इस विवाद में 12 लोगों के घायल होने की खबर मिली है. ऐसी सूचना मिल रही है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला बिछोर थाना अंतर्गत तिरवाड़ा गांव का है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com