प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल में मनरेगा परियोजना के सफल क्रियान्वयन पर मोदी सरकार इस राज्य को आदर्श राज्य के रूप में पेश करने को इच्छुक है। राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने दौरे पर आए एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल से भेंट के बाद पत्रकारों से कहा, 'केंद्र पश्चिम बंगाल में मनरेगा के क्रियान्वयन में प्रदर्शन से खुश है। वह बंगाल को आदर्श राज्य के रूप में पेश करना चाहता है।' उन्होंने लोगों को फायदा पहुंचाने और ग्रामीण क्षेत्रों तरक्की में तेजी में मदद दिलाने में कामयाब होने का दावा किया।
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक से निकलते हुए मुखर्जी ने कहा कि आठ राज्यों के प्रतिनिधि सफल मनरेगा परियोजना का अनुभव जानने के लिए अगले नवंबर में बंगाल आएंगे। मंत्री ने कहा कि आधार कार्ड को ग्रामीणों को मनरेगा परियोजना के तहत काम पाने में कोई खतरा नहीं खड़ा करने देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि वह मनरेगा के तहत काम कर रहे लोगों के लिए आधार कार्ड अनिर्वाय नहीं बनाने की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखेंगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक से निकलते हुए मुखर्जी ने कहा कि आठ राज्यों के प्रतिनिधि सफल मनरेगा परियोजना का अनुभव जानने के लिए अगले नवंबर में बंगाल आएंगे। मंत्री ने कहा कि आधार कार्ड को ग्रामीणों को मनरेगा परियोजना के तहत काम पाने में कोई खतरा नहीं खड़ा करने देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि वह मनरेगा के तहत काम कर रहे लोगों के लिए आधार कार्ड अनिर्वाय नहीं बनाने की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखेंगी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनरेगा, ग्रामीण रोजगार, पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी सरकार, केंद्र सरकार, MGNREGA, Rural Employment, West Bengal, Mamata Banerjee, Narendra Modi Government