विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत, सरकार ने जीवन सुगमता के लिए आसान किए नियम

पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने पेंशन से जुड़ी 4,200 लंबित शिकायतों का समाधान करने और केंद्र सरकार के 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए ‘‘जीवन सुगमता’’ बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है.

पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत,  सरकार ने जीवन सुगमता के लिए आसान किए नियम
केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन की सुगमता बढ़ाने के लिए 4,200 लंबित पेंशन शिकायतों को हल करने का लक्ष्य रखा है.

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए नियमों को सरल बनाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया है. केंद्र सरकार के सिविल कर्मचारियों के संबंध में पेंशन संबंधी नीतिगत मामलों का प्रबंधन करने वाले डीओपीपीडब्ल्यू ने चल रहे विशेष अभियान के दौरान नियमों में ढील देने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है. केंद्र ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य नियमों/प्रक्रियाओं को सरल बनाना, कबाड़/कचरे का निपटान, काम की प्रतीक्षा को कम करना और अपने सभी विभागों में जन शिकायतों का समाधान करना है.

सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों/परिवार के सदस्यों को पेंशन लाभ का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और पेंशनभोगियों की सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवन को आसान बनाने के लिए यह विभाग नियमों को सरल बनाता है और मंत्रालयों/विभागों, पेंशन वितरण को दिशानिर्देश/निर्देश जारी करता है.

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 2-13 अक्टूबर के दौरान लंबित मामलों के निपटान के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान 2.0 के दौरान पेंशन नियमों की समीक्षा और सरलीकरण के लिए एक व्यापक अभियान चलाया है और निर्देश जारी किए हैं. 2-31, कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है.

एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति में डीओपीपीडब्ल्यू ने कहा कि उसने तेजी से निवारण सुनिश्चित करने और 68 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन की सुगमता बढ़ाने के लिए 4,200 लंबित पेंशन शिकायतों को हल करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें:-

"PM मोदी का कराएं लाई डिटेक्टर टेस्ट" : सिसोदिया को BJP की चुनौती के बाद भड़की AAP

पीएम मोदी ने गुजरात में मिशन लाइफ का किया शुभारंभ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com