विज्ञापन

CBSE अब दसवीं कक्षा की परीक्षा दो बार करवाएगा, 9 मार्च तक मांगे सुझाव

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छात्रों को दोबारा मौक़ा दिया जा रहा है.

CBSE अब दसवीं कक्षा की परीक्षा दो बार करवाएगा, 9 मार्च तक मांगे सुझाव
नई दिल्ली:

सीबीएसई (CBSE) अब दसवीं कक्षा की परीक्षाएं दो बार करवाएगा. 2025-26 सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी.  ये परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम पर ही आधारित होगी. CBSE ने इसको लेकर 9 मार्च तक लोगों से सुझाव मांगे हैं. 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छात्रों को दोबारा मौक़ा दिया जा रहा है. हालांकि प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार किया जाएगा.

दोनों परीक्षाओं‍ के लिए एक ही केंद्र आवंटित किया जाएगा, वहीं परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी.

पहली बोर्ड की परीक्षा 2026 में 17 फ़रवरी से 6 मार्च तक होगी. वहीं दूसरी परीक्षा 5 मई से 20 मई के बीच हो सकती है.

सीबीएसई ने 2026 से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने से जुड़े मसौदा नियमों को मंजूरी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: