विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2023

दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई

आबकारी केस में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. वह सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की जांच का भी सामना कर रहे हैं. 

दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई
राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई पेशी
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आज दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी. आप नेता की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ाया गया. आप नेता की पेशी दोपहर 2:00 बजे हुई. दरअसल आप नेता सिसोदिया दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपी है. दिल्ली की शराब नीति मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच काफी वक्त से घमासान जारी है.

सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जांच को अहम चरण में बताया, जिसमें सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं. आबकारी केस में सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. वह सीबीआई के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय की जांच का भी सामना कर रहे हैं.  सीबीआई की दलील से पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि उन्हें हिरासत में रखने से सीबीआई का मकसद पूरा नहीं होगा.

इस मामले में सभी रिकवरी पहले ही की जा चुकी हैं. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था, 'मैंने, सीबीआई की जांच में पूरा सहयोग किया. उन्होंने जब बुलाया, उनके पास हाजिर हुआ.'उन्होंने अपनी जमानत याचिका में इस बात का हवाला भी दिया था कि पब्लिक लाइफ में एक्टिव होने की वजह से समाज में उनकी गहरी जड़ें हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए वह जमानत पाने के हकदार हैं. 

ये भी पढ़ें : संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक, बजट सत्र में रणनीति पर चर्चा

ये भी पढ़ें : दर्जनों छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों के बाद चेन्नई की डान्स अकादमी का प्रोफेसर गिरफ़्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com