Click to Expand & Play

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में जारी हाईवोल्टेड ड्रामे की बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में केंद्र सरकार और सीबीआई (CBI) सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) पर सुप्रीम कोर्ट की जांच को बाधित करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है. केंद्र सरकार कोर्ट को बताएगी कि सुप्रीम कोर्ट ने ही चिट फंड घोटाले की जांच के आदेश दिए थे. केंद्र सरकार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लेना और और उनके उत्पीड़न से साफ है कि राज्य सरकार कानून के प्रति लापरवाह है. केंद्र सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस के लिए उचित निर्देश मांगेगा. वहीं, बीजेपी पश्चिम बंगाल में रैली की इजाजत न मिलने पर कल चुनाव आयोग से भी मिलेगी. दूसरी तरफ, राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने विरोधस्वरूप रैलियां करने का ऐलान किया है.