विज्ञापन

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 5 अधिकारी पर CBI ने दर्ज किया केस, धोखाधड़ी का आरोप

चार्टर्ड अकाउंटेंट (निजी व्यक्ति) के खाते में जमा करवाया गया और फिर अन्य आरोपियों के खातों में ट्रांसफर किया गया. सीबीआई ने हैदराबाद में छह जगहों पर छापेमारी की, जिससे कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 5 अधिकारी पर CBI ने दर्ज किया केस, धोखाधड़ी का आरोप

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हैदराबाद स्थित आयकर विभाग के पांच अधिकारियों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें दो आयकर निरीक्षक और तीन वरिष्ठ कर सहायक शामिल हैं. आरोप है कि इन्होंने आयकर आकलनकर्ताओं से धोखाधड़ी कर अवैध लाभ प्राप्त किया.

क्या है मामला?
आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने आयकर विभाग द्वारा जारी उन आकलनकर्ताओं की जानकारी का दुरुपयोग किया, जिन्होंने उच्च कर रिफंड का दावा किया था. विभाग से जारी डेटा के आधार पर आरोपियों ने आकलनकर्ताओं को फोन कर भारी जुर्माने की धमकी दी और अनुचित लाभ लिया. यह पैसा पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट (निजी व्यक्ति) के खाते में जमा करवाया गया और फिर अन्य आरोपियों के खातों में ट्रांसफर किया गया. सीबीआई ने हैदराबाद में छह जगहों पर छापेमारी की, जिससे कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

आरोपियों के नाम

  • श्रीमती गुलनाज़ रऊफ, आयकर निरीक्षक, हैदराबाद
  • श्रीनिवास राव, आयकर निरीक्षक, हैदराबाद
  •  कमर औलम खान, वरिष्ठ कर सहायक ,हैदराबाद
  • मनीष सिकरवाल, वरिष्ठ कर सहायक, हैदराबाद
  • मोहम्मद जावेद, वरिष्ठ कर सहायक, हैदराबाद
  • पुलीमामिडी भगत, चार्टर्ड अकाउंटेंट (निजी व्यक्ति)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com