General Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD )के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान मनोज झा ने कहा कि अगले चार महीने में ईडी, एनआईए और सीबीआई एंटी बीजेपी चेहरों को घेरने की कोशिश करेगी, पुख्ता सूत्रों से ये जानकारी मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कभी तराजू पर तोलकर लाभ-हानि की राजनीति नहीं की है कि जो पलड़ा भारी दिखे वहीं चले जाओ.
गिरफ़्तारी का दौर लोकसभा चुनाव तक...
राष्ट्रीय जनता दल ने भविष्यवाणी की हैं कि अगले तीन हफ़्ते मतलब 22 जनवरी तक में जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स उन सभी नेताओं जो बीजेपी के विरोध में हैं, जिसमें बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बड़ी कारवाई कर सकते हैं. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि ये छापेमारी और संभावित रूप से गिरफ़्तारी का दौर लोकसभा चुनाव तक चल सकता हैं.
RJD-JDU में कोई मतभेद नहीं
क्या नीतीश कुमार से आप लोगों के मतभेद हैं और नीतीश कुमार जी क्या इंडिया गठबंधन के संयोजक हो सकते हैं? इस पर मनोज झा ने कहा कि मतभेद की बातों में उतनी ही सच्चाई है कि आज सूरज पश्चिम से निकला है. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाने की जहां तक बात है, तो हमारे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का और हमारी पार्टी का शुरुआत से यह मत रहा है कि उनसे ज्यादा अनुभवी नेता कोई नहीं है.
एक एजेंसी दूसरी एजेंसी को फाइल देगी...
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मनोज झा ने कहा, "मैं ये पुख्ता जानकारी के आधार पर कह रहा हूं. एजेंसियों में काम कर रहे कई अधिकारियों ने मुझे बताया है कि एंटी बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी हो गई है. इस दौरान मामले निकाले जाएंगे. एक एजेंसी दूसरी एजेंसी को फाइल देगी. किसी भी तरह से इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश होगी. भाजपा पॉलिटिकली नहीं लड़ना चाहती हैं. ये पॉलिटिकली लड़ भी नहीं सकते हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं." उन्होंने मीडिया को सर्तक रहने की हिदायत देते हुए कहा, "ये सभी को चार महीने तक उलझाने की कोशिश है, जनवरी से अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक ये चलेगा. आपको छापेमारी की खबरें दी जाएंगी. लेकिन अप्रैल के बाद आपको कोई खबर नहीं मिलेगी."
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं