विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

उपचुनाव नतीजे : पीएम मोदी ने कहा, यह 'विकास की राजनीति' की जीत है

उपचुनाव नतीजे : पीएम मोदी ने कहा, यह 'विकास की राजनीति' की जीत है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में हुए उप चुनावों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से पता चलता है कि लोगों ने 'विकास की राजनीति' में विश्वास प्रकट किया है। उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह एनडीए का 'सराहनीय प्रयास' है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से खुश हूं। मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं।' उन्होंने कहा, 'एनडीए की ओर से सराहनीय प्रयास है। भारत के लोगों ने विकास, विकास और विकास की राजनीति में विश्वास प्रकट किया है। सबका साथ, सबका विकास।'

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से एक पर जीत दर्ज की। सपा एवं कांग्रेस को एक-एक सीटें मिलीं। बिहार में एक सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जीत हुई। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना में क्रमश: बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल और टीआरएस ने जीत दर्ज की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, उपचुनाव, एनडीए, बीजेपी, Narendra Modi, Bypolls, NDA, BJP