विज्ञापन
Story ProgressBack

Byju's के कर्मचारियों को मार्च के वेतन भुगतान में देरी, कंपनी ने विदेशी निवेशकों को जिम्मेदार बताया

बायजू ने कहा, ‘‘चार विदेशी निवेशकों की इस गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई ने हमें प्रतिबंध हटने तक वेतन के वितरण को अस्थायी रूप से रोकने के लिए मजबूर किया है.’’

Read Time: 3 mins
Byju's के कर्मचारियों को मार्च के वेतन भुगतान में देरी, कंपनी ने विदेशी निवेशकों को जिम्मेदार बताया
कंपनी ने कहा कि वह इन परिस्थितियों के कारण उत्पन्न होने वाली निराशा को समझती है.
नई दिल्ली:

समस्याओं में घिरी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू (Byju's) ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वेतन वितरण में एक बार फिर विलंब होगा. बायजू के प्रबंधन ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में इस स्थिति के लिए अंतरिम आदेश को जिम्मेदार ठहराया है. यह अतंरिम आदेश फरवरी के अंत में कुछ ‘गुमराह विदेशी निवेशकों' ने प्राप्त किया. इसके तहत ‘सफल रहे राइट्स इश्यू' के माध्यम से जुटाये गये धन के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है. बायजू ने कर्मचारियों को यह आश्वासन भी दिया है कि वह कर्मचारियों को आठ अप्रैल तक वेतन वितरण के लिए काम कर रही है.

कंपनी ने कहा, ‘‘हम आज आपको भारी मन से लेकिन उम्मीद और आश्वासन के संदेश के साथ यह लिख रहे हैं. हमें आपको यह बताते हुए दु:ख हो रहा है कि वेतन के वितरण में फिर से देरी होगी. बायजू में कुछ गुमराह विदेशी निवेशकों ने फरवरी में एक अंतरिम आदेश प्राप्त किया. इसमें सफल राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाए गए धन के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है.''

ई-मेल में कहा गया है, ‘‘चार विदेशी निवेशकों की इस गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई ने हमें प्रतिबंध हटने तक वेतन के वितरण को अस्थायी रूप से रोकने के लिए मजबूर किया है.''

भारतीय न्‍याय प्रणाली पर भरोसा : बायजू 

बायजू ने कहा कि उसे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वह अनुकूल परिणाम का उत्सुकता से इंतजार कर रही है. इससे वह राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाये गये धन का उपयोग करने और मौजूदा वित्तीय चुनौतियों को कम कर सकेगी.'' कंपनी ने कहा कि वह इन परिस्थितियों के कारण उत्पन्न होने वाली निराशा को समझती है.

बायजू ने कहा, ‘‘हालांकि, हम आपसे उम्मीद बनाये रखने और मजबूत बने रहने का आग्रह करते हैं. कंपनी ने हाल ही में चुनौतियों पर काबू पाया है. हमें पूरा विश्वास है कि एक साथ मिलकर, हम इस आखिरी बाधा को पार कर लेंगे. हमें भरोसा है कि न्याय की जीत होगी और वित्तीय बाधाओं का जल्द समाधान होगा.''

प्रबंधन ने कर्मचारियों को कठिन समय के दौरान उनके धैर्य, समझ और निरंतर समर्पण के लिए धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें :

* BYJU'S ने देश भर के अपने सभी ऑफिस किए बंद, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश
* Byju's के निवेशकों ने कंपनी के CEO को ही हटाने के लिए किया वोट, स्टाफ ने Zoom Call बीच में काटा
* देश का सबसे बड़ा एडटेक स्टार्टअप अब डूबने की कगार पर, जानें Byju's पर कैसे गहराया इतना बड़ा संकट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के जीवन पर लिखी तीन पुस्तकों का पीएम मोदी ने किया विमोचन
Byju's के कर्मचारियों को मार्च के वेतन भुगतान में देरी, कंपनी ने विदेशी निवेशकों को जिम्मेदार बताया
'मोदी 3.0' में महिलाओं, किसानों, अर्थव्यवस्था पर क्या विजन, विपक्ष के लिए क्या संदेश? राष्ट्रपति के अभिभाषण का पूरा सार समझिए
Next Article
'मोदी 3.0' में महिलाओं, किसानों, अर्थव्यवस्था पर क्या विजन, विपक्ष के लिए क्या संदेश? राष्ट्रपति के अभिभाषण का पूरा सार समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;