लखनऊ के हज़रतगंज के पास एक इमारत गिर गयी. जानकारी के अनुसार मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार दिन में पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए थे उसी दौरान इमारत में दरारें आ गयी थी. हालांकि अधिकारियों की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि इमारत में दरार भूकंप की वजह से आयी थी. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कम से कम चार परिवारों के फंसे होने की आशंका है. अब तक तीन को बचा लिया गया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. अभी भी 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बताते चलें कि हजरतगंज क्षेत्र में कई पुरानी इमारते हैं. जो आज ढह गया उसे अलाया अपार्टमेंट के नाम से जाना जाता था. गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र में एक इमारत की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य घायल हो गए थे. घटना तुर्कमान गेट के पहाड़ी राजन चितली कबर इलाके में हुई थी.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं