विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2023

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR में थोड़ी देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल में बताया जा रहा है, रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई.

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली में भूकंप के झटके
नई दिल्ली:

दिल्ली-NCR में थोड़ी देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल में बताया जा रहा है, रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई. अभी तक मिली ताजा जानकारी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग भूकंप आने के बाद हिलते पंखे और घरेलू सामान के वीडियो साझा कर रहे हैं. अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया, "नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया."  भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व में नेपाल में था.

ये भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं, वह कांग्रेस का विचार नहीं : राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : VIDEO : बेंगलुरु में फ्लाईओवर पर चढ़कर शख्स ने बरसाए नोट, वीडियो भी आया सामने

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़कर शानदार नज़ीर पेश की थी : सचिन पायलट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: