विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

बीएसपी विधायक का विवादित बयान- कमिश्नर को लगाएंगे 250 जूते

मिली जानकारी के मुताबिक वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें वह सफाई कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने की मांग का जिक्र करते हुए यह विवादित बयान दे डाला.

बीएसपी विधायक का विवादित बयान- कमिश्नर को लगाएंगे 250 जूते
बीएसपी विधायक बलबीर सिंह
मुरैना: मध्य प्रदेश  के बीएसपी विधायक बलवीर सिंह ने मर्यादाओं को पार करते हुए कहा कि वह नगर निगम आयुक्त को 250 जूते लगा देंगे और दूसरे अधिकारियों को भी गाली दे डाली. मिली जानकारी के मुताबिक वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें वह सफाई कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने की मांग का जिक्र करते हुए यह विवादित बयान दे डाला. 

दबंगों की मर्जी के मुताबिक नहीं डाला वोट तो दलित टीचर को बेरहमी से पीटा

बलबीर सिंह ने कहा कि अगर नगर निगम कर्मचारियों को नियमित नहीं किया कमिश्नर की जूतों से पिटाई की जाएगी. इतना ही नहीं उन्होने कहा कि पंचायत सीईओ को भी पीटा जाएगा.  

वीडियो : विधायक जी के बिगड़े बोल
उनका यह बयान इस समय चर्चा का विषय का बना हुआ है वहीं सवाल इस बात का भी खड़ा हो गया है कि क्या किसी विधायक को ऐसी बात कहनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: