विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्‍ली :

बिहार की वोटर लिस्ट से किसका नाम हटा या किसका नाम जुड़ा है, आज सब पता चल जाएगा. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद मंगलवार को विधानसभा क्षेत्रों की नई मतदाता सूची जारी की जाएगी. अब संभावना जताई जा रही है कि जल्‍द ही बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Election) की घोषणा हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार शाम महाअष्टमी के अवसर पर दिल्‍ली के सीआर पार्क दुर्गा पूजा पंडाल में देवी दुर्गा (Durga Puja)  की पूजा-अर्चना करेंगे. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लाइसेंस प्रदान कर दिया है. एनएमआईए मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़े, मुस्कराए पर कुछ न बोले पवन सिंह, अमित शाह से मिलकर निकल गए भोजपुरी स्टार 

Breaking News LIVE Updates...

स्वदेशीकरण की रफ्तार बेहद धीमी : डिप्टी चीफ वायुसेना

भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भविष्य के युद्धों में जीत सुनिश्चित करने के लिए रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण अनिवार्य है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस दिशा में प्रगति बेहद धीमी है और विचार से लेकर उत्पाद तक पहुंचने की प्रक्रिया में भारी देरी हो रही है. दिल्ली में फिक्की द्वारा आयोजित एयरो टेक इंडिया 2025 में एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमें अपने नवाचार को आफ्टरबर्नर पर लगाना होगा—क्रूज़ मोड काम नहीं करेगा. एयर मार्शल भारती ने स्पष्ट किया कि हमारे वैश्विक साझेदार हमेशा अत्याधुनिक तकनीक साझा करने की स्थिति में नहीं होंगे, इसलिए सुरक्षित चिप्स, संचार प्रणालियाँ, हाइपरसोनिक हथियार, हवाई प्लेटफ़ॉर्म और अंतरिक्ष परिसंपत्तियों जैसी तकनीकों में छलांग लगाकर आत्मनिर्भरता हासिल करनी होगी. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत संसाधनों और फंड की सीमाओं से जूझ रहा है, पर देश मे प्रतिभा की कमी नहीं है. विद्यालयों से लेकर अकादमिक संस्थानों तक अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना अनिवार्य है.

बिहार: चुनाव चिन्ह पर क्या बोले तेज प्रताप यादव

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "ब्लैकबोर्ड (जनशक्ति जनता दल का चुनाव चिन्ह) के आने से बदलाव हो रहा है। ब्लैकबोर्ड सबको राह दिखाने का काम करता है. लोग ब्लैकबोर्ड के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं. जो स्कूल बैग(जन सुराज पार्टी का चुनाव चिन्ह) लेकर घूम रहे हैं, वो भी स्कूल बैग लेकर ब्लैकबोर्ड के पास पढ़ने जाएंगे. पूरे बिहार के लोग जनशक्ति जनता दल को सपोर्ट कर रहे हैं और हम जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ने का काम करते हैं.

दिल्ली: फर्जी लूट की कहानी गढ़ने वाला गिरफ्तार

दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट जिले की केशवपुरम थाना पुलिस ने एक फर्जी लूट की वारदात का भंडाफोड़ किया है. जांच में पीड़ित ही आरोपी निकला. उसे बेटी की शादी के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने लूट की फर्जी कहानी बनाई.

UP: सपा सांसद रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को हाउस अरेस्ट किया गया है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन प्रतिनिधिमंडल के साथ आगरा के गांव गिजोली जाना चाहते है. लेकिन पुलिस ने बेरिकेट लगाकर उनको रोक दिया. इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल और पुलिस में नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद रामजी लाल सुमन घर के बाहर धरने पर बैठ गए.

बरेली: मौलना तौकीर के करीबी नदीम की संपत्ति सील

बरेली में मौलना तौकीर रजा के क़रीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. तौकीर के क़रीबियों की करीब 250 करोड़ रुपए की संपत्ति सील कर दी गई है. मौलाना के करीबी नदीम खान की संपत्ति भी सील कर दी गई है. पुलिस ने सोमवार को नदीम खान को गिरफ्तार किया था. नदीम खान का हमसफर बारात घर सील कर दिया गया है. पांच संपत्तियों को चिन्हित कर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है. तौकीर रजा के सहयोगियों के खिलाफ जल्द बुल्डोजर एक्शन भी शुरु होगा. 

UP: उन्नाव में सरस्वती टॉकीज सिनेमा हॉल में लगी भीषण हाल

यूपी के उन्नाव में सरस्वती टॉकीज सिनेमा हॉल में मंगलवार को भीषण आग से हड़कंप मच गया. अचानक उठे धुएं के गुब्बार और भीषण लपटों को देख लोग दहशत मेंगए. इससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. तेज लपटों के तांडव से 100 मीटर के दायरे में दहशत का माहौल बन गया. स्थानीय लोग फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने में जुट गए. तीन दमकल वाहनों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दशहरा सम्मेलन में एक साथ दिखेंगे राज-उद्धव

दशहरा सम्मेलन में राज-उद्धव ठाकरे एक साथ दिखेंगे. ठाकरे गुट के दशहरा सम्मेलन के बैनर पर दोनों की तस्वीर छपी है.शिवसेना ठाकरे गुट का दशहरा समारोह 2 अक्टूबर को दादर शिवाजी पार्क मैदान में होगा. इस दशहरा मिलन समारोह को लेकर ठाकरे गुट ने दादर इलाके में बैनर लगाए हैं. इस पर उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे, अमित ठाकरे की तस्वीरें हैं.

पटना में जल्द दौड़ेगी मेट्रो

पटना में जल्द मेट्रो दौड़ेगी. मेट्रो लगभग बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे. बता दें कि आईएसबीटी से भूत नाथ तक मैट्रो ट्रैक तैयार हो चुका है. पहले फेज में आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक लगभग 6 किमी तक का ट्रैक बनकर तैयार हुआ है

पटना में जल्द दौड़ेगी मेट्रो

पटना में जल्द मेट्रो दौड़ेगी. मेट्रो लगभग बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे. बता दें कि आईएसबीटी से भूत नाथ तक मैट्रो ट्रैक तैयार हो चुका है. पहले फेज में आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक लगभग 6 किमी तक का ट्रैक बनकर तैयार हुआ है

बरेली उपद्रव: मौलाना तौकीर का करीबी डॉ. नफीस गिरफ्तार

बरेली उपद्रव मामले में मौलाना तौकीर के एक और करीबी डॉ. नफीस खान को गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. अब नफीस खान के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें कि नफीस खान 2010 में हुए बरेली दंगे का भी आरोपी है.

दिल्ली में बीजेपी को बढ़ाने में विजय मल्होत्रा का था बड़ा योगदान- मंत्री आशीष सूद

दिल्ली के वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा, "विजय कुमार मल्होत्रा इस पार्टी के संस्थापकों में से एक थे. दिल्ली में बीजेपी को बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था. उनका जाना बीजेपी परिवार और उनके परिवार के लिए बहुत दुखदायी है.  

दिल्ली-NCR में हो रही झमाझम बारिश

दिल्ली-NCR के कई हिस्सो में झमाझम बारिश हो रही है. जिसके बाद पिछले कई दिनों से जारी गर्मी और उमस से दिल्ली वालों को राहत मिल गई है.    

चैतन्यानंद के डर्टी चैट्स का खुलासा

चैतन्यानंद सरस्वती मामले में दिल्‍ली पुलिस ने कई बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस को बाबा के मोबाइल फोन से कई लड़कियों के चैट्स मिले हैं. कई लड़कियों के DP के स्क्रीन शॉट्स चैतन्यानंद ने अपने मोबाइल फोन में रखे हुए हैं. सूत्रों की मानें तो चैतन्यानंद का कहना है कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है

ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में उर्वशी रौतेला से ED की पूछताछ

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला से ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी पूछताछ कर रही है. केंद्र सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाया है. उर्वशी रौतेला इस ऑनलाइन बेटिंग प्‍लेटफॉर्म की ब्रांड एंबेसडर हैं.

आज कई लोगों के राजनीतिक मुद्दे खत्म हो जाएंगे-मंत्री नितिन नबीन

SIR के बाद बिहार के लिए आज वोटर लिस्ट आने के मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, "आज कई लोगों के राजनीतिक मुद्दे खत्म हो जाएंगे. जिन्होंने भी राजनीतिक माहौल बनाने का प्रयास किया, वोट की चोरी का आरोप लगाया, जिन्होंने वोट को हमेशा बंदूक की नोक पर लूटा हो, वो आज वोट चोरी की बात कर रहे हैं, आज उनकी जमीन खिसक जाएगी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. जिसके बाद गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.

इंडोनेशिया: स्कूल की बिल्डिंग गिरने से करीब 65 छात्र दबे

इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत गिरने से मलबे में करीब 65 छात्र दब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.  

ट्रंप को 217 करोड़ रुपये देगा यूट्यूब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अकाउंट सस्पेंशन केस में अब यूट्यूब की तरफ से 24.5 मिलियन डॉलर (करीब 217 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने उनके अकाउंट सस्पेंड करने के मामले को लेकर यूट्यूब पर केस किया था, जिसके बाद अब इसके बदले उन्हें इतनी बड़ी रकम दी जा रही है.

बिहार में आज जारी होगी नई वोटर लिस्ट

बिहार में आज राज्य निर्वाचन रजिस्टर (SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई वोटर लिस्ट जारी की जा रही है. यह एक बड़ा कदम है क्योंकि इसके साथ ही मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ने और आपत्तियों की सुनवाई की औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

दिल्ली: शाहदरा में लोहे की सरिया गिरने से बच्ची की मौत

दिल्ली के जगतपुरी एक्सटेंशन में एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की रोड गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में  इमारत के मालिक नाथू सिंह और वहां काम कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है.

बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 30 सितंबर की सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे.

दुर्गा अष्टमी पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़

प्रयागराज में शारदीय नवरात्रि 2025 के महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालु सुबह से ही अलोपी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं.

लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा से तोड़फोड़

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सोमवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई. ये घटना 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह के ठीक दो दिन पहले हुई है. लंदन के टैविस्टॉक स्क्वायर पर बनी बापू की मूर्ति को कुछ अज्ञात तत्वों ने तोड दिया. भारतीय उच्चायोग ने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दी है. 

लद्दाख के नेताओं और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बैठक

लद्दाख के नेताओं और गृह मंत्रालय (एमएचए) के अधिकारियों के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इस तैयारी बैठक में लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के तीन-तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे, साथ ही लद्दाख के सांसद हाजी हनीफा जान भी शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी करेंगे, जो संभवतः जम्मू, कश्मीर और लद्दाख मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव होंगे. 

चैतन्‍यानंद सरस्‍वती का सहयोगी हरि सिंह कोपकोटी गिरफ्तार

दिल्ली के 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्‍वती और उसके सहयोगियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. चैतन्‍यानंद की आगरा से गिरफ्तारी के बाद अब उसके चेलों पर भी पुलिस की कार्रवाई हो रही है. दिल्ली पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस मामले में आरोपी चैतन्यानंद के सहयोगी हरि सिंह कोपकोटी (38 वर्ष) को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पीड़िता के पिता को धमकी भरे कॉल के सिलसिले में की गई, जो 14 सितंबर को एक नंबर से प्राप्त हुआ था. 

कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई से अपने गृहनगर मुंबई पहुंचे

एशिया कप में भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्‍तान को 5 विकेट से हरा दिया है. इसके बाद अब भारतीय खिलाड़ी घर लौट रहे हैं. मंगलवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के सदस्‍य कुलदीप यादव अहमदाबाद पहुंचे. वहीं सोमवार को भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव दुबई से अपने गृहनगर मुंबई पहुंचे.  अन्‍य खिलाड़ी भी इस जीत के बाद अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं या फिर पहुंचने वाले हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com