
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब में लुधियाना जिले के खन्ना शहर स्थित एक रसायन कारखाने में बुधवार को हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
बुरी तरह झुलसे 13 लोगों को चंडीगढ़ के पीजीआई और सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुधियाना रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक एमएफ फारूकी ने फैक्टरी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि फैक्टरी के नजदीक स्थित पेड़ और फैक्टरी परिसर में खड़ी साइकिलें भी जल गईं। विस्फोट के समय फैक्टरी में 50 लोग काम पर थे। सूत्रों ने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती खबरों के मुताबिक विस्फोट एक बॉयलर के फटने से हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं